Meerut News: मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव इकला रसूलपुर में मंगलवार रात एक प्रेम कहानी ने अप्रत्याशित मोड़ लेते हुए हकीकत का रूप ले लिया। मवाना निवासी अलफाज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन यह गुपचुप मुलाकात कुछ ही देर में पूरे गांव की पंचायत और फिर मौके पर हुए निकाह में बदल गई।
अब पढ़े मामला…
सूत्रों के अनुसार, अलफाज मवाना के मोहल्ला गाढ़ा चौक का रहने वाला है। मंगलवार शाम वह अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से प्रेमिका के गांव पहुंचा था। उसके साथी बाहर चौकसी में लगे रहे, जबकि वह सीधे युवती के घर में गया। उस समय युवती के माता-पिता मेरठ में आंखों का इलाज कराने गए हुए थे, जिससे घर में केवल युवती ही मौजूद थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों की नजर इस गतिविधि पर पड़ गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अलफाज को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन दोस्त भाग निकले। पूछताछ में युवक ने साफ कहा कि वह युवती से सच्चा प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है।
Meerut News: देर रात पंचायत जैसा माहौल
ग्रामीणों ने तुरंत दोनों परिवारों को सूचना दे दी। देर रात तक दोनों पक्ष गांव में जुट गए और पंचायत जैसा माहौल बन गया। युवती पक्ष और ग्रामीणों का कहना था कि चूंकि युवक घर में पकड़ा गया है और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, इसलिए निकाह अभी और यहीं होगा। शुरुआत में लड़के के परिवार ने थोड़ा समय मांगा, लेकिन युवती पक्ष ने पुलिस बुलाने की चेतावनी देते हुए इंकार कर दिया। अंततः दोनों परिवारों की सहमति के बाद गांव के मौलाना को बुलाया गया और निकाह की रस्म पूरी कराई गई।
रात में ही मेहंदी और दुल्हन का जोड़ा
निकाह के बाद रात के माहौल में ही मेहंदी लगाई गई और दुल्हन का जोड़ा मंगवाकर पूरी रस्में कराई गईं। गांव के लोगों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन को नकद भेंट देकर रुख्सत किया गया। यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रेम कहानी सच में “दिल से निकली दुआ के कबूल होने” जैसा उदाहरण है।
Report BY: यश मित्तल
ये भी पढ़े… Meerut News: मुलाक़ात के दौरान फल के बैग से जिंदा कारतूस मिलने से जिला जेल में मचा हड़कंप







