Bride Fraud: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में स्थित ललियाना गांव में शादी के नाम पर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां घर में नई दुल्हन के आने की खुशी थी, वहीं दस दिन में घर में दुख का माहौल बन गया। दरअसल, एक नवविवाहिता शादी के दस दिन बाद ही अपने ससुराल से लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। जब ससुराल वाले दुल्हन को लेने के लिए दिल्ली पहुंचे, तो वहां का सच सुनकर उनके होश उड़ गए। इस मामले में दुल्हन ही नहीं, बल्कि सास और पूरा ससुराल ही फर्जी निकला।

Bride Fraud: दिल्ली में सच का खुलासा
Bride Fraud: दूल्हा सन्नी ने जानकारी दी कि एक बिचौलिए ने उससे दो लाख रुपये लेकर दिल्ली के मजनू का टिल्ला इलाके की रहने वाली एक युवती से उसकी शादी कराई थी। 21 अक्टूबर को विवाह पूरी रस्मों के साथ संपन्न हुआ था। इसके बाद 1 नवंबर को सन्नी के घर कुछ लोग आए, जिन्होंने खुद को दुल्हन के परिजन बताकर उसे आठ दिन के लिए साथ ले जाने को कहा, और दुल्हन उनके साथ चली गई।
लाखों की ठगी उजागर
Bride Fraud: जब दूल्हा अपनी पत्नी को वापस लेने के लिए दिल्ली पहुंचा, तो हकीकत जानकर हैरान रह गया। जिस महिला ने खुद को दुल्हन की मां बताया था, उसने पहचानने से इंकार कर दिया। पूछताछ पर पता चला कि युवती वहां किराए पर रहती थी और अब बिना कुछ बताए गायब हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लेकर गायब हो गई है। गहनों में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कुंडल, पाजेब और नथ जैसी चीजें शामिल थीं। सन्नी के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस पूरी ठगी में बिचौलिए की मिलीभगत थी।
यह भी पढ़ें: Rampur Jail: आज़म खान और परिवार की मुलाकात फिर अधूरी, पिता-पुत्र से मुलाकात न होने के पीछे क्या है बड़ा कारण?







