ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Vidhan Sabha: नीतीश-RJD का मेल खत्म, राजनीतिक टकराव का नया दौर हुआ शुरु

Bihar Vidhan Sabha: नीतीश-RJD का मेल खत्म, राजनीतिक टकराव का नया दौर हुआ शुरु

Bihar Vidhan Sabha

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चौथे दिन अचानक राजनीतिक टकराव का अखाड़ा बन गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर सीधा हमला करते हुए साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने अतीत में कई बार गठबंधन किया, बीच-बीच में साथ आए, लेकिन अब वे कभी भी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे। उनके इस बयान ने सदन में मौजूद विपक्षी सदस्यों को भड़काया और देखते ही देखते माहौल गरम हो गया।

नीतीश का आरजेडी पर वार

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आरजेडी ने हर दौर में राजनीति को गड़बड़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार बनी, तब राज्य में सांप्रदायिक तनाव और डर का माहौल था, लेकिन उनकी नीतियों ने हालात बदले। नीतीश कुमार बोले कि उनकी सरकार ने कब्रिस्तान से लेकर मंदिर तक की घेराबंदी कराई, ताकि किसी तरह का विवाद न हो। उन्होंने दावा किया कि आज बिहार पहले की तुलना में कहीं अधिक शांत और सुरक्षित है।उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी के साथ जाने का फैसला हमेशा परिस्थितियों और दबावों में हुआ, लेकिन अब उन्होंने अंतिम बार यह घोषणा कर दी है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

Bihar Vidhan Sabha: विपक्ष बोला- जब इधर होते हैं तब कुछ और, उधर जाते हैं तब कुछ और

मुख्यमंत्री के बयान पर आरजेडी के मुख्य सचेतक कुमार सरजित भड़क उठे। उन्होंने नीतीश कुमार पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। सरजित ने कहा कि जब नीतीश कुमार आरजेडी के साथ होते हैं तो भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि वह संविधान खत्म कर देगी, और जब भाजपा के साथ चले जाते हैं तो बीजेपी ही सबसे अच्छी पार्टी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों में इतना विरोधाभास है कि समझ नहीं आता कि कौन सी बात सही मानें। सदन में विपक्ष की यह प्रतिक्रिया माहौल को और उग्र कर गई। दोनों पक्षों की तकरार पर अध्यक्ष को कई बार दखल देना पड़ा।

20 साल के कामकाज का ब्योरा गिनाते रहे मुख्यमंत्री

विपक्ष की आलोचनाओं के बीच नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कामकाज को विकास के मॉडल के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण में ऐतिहासिक काम किए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार में अब पाँच लाख से अधिक नियोजित शिक्षक काम कर रहे हैं, जो राज्य के इतिहास में पहली बार है। उन्होंने कहा कि 2006 से ही अस्पतालों में मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई, जिससे आज हर महीने हजारों मरीज पीएचसी में उपचार कराने आ रहे हैं। नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने पीएमसीएच को 2500 बेड और आईजीआईएमएस को 3000 बेड वाले आधुनिक अस्पताल में बदलने के योजना का भी जिक्र किया।

Bihar Vidhan Sabha: सड़कों और एक्सप्रेस-वे से विकास की नई तस्वीर

सीएम ने कहा कि बिहार को चारों दिशाओं से जोड़ने के लिए पुल, पुलियों और सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि अब लक्ष्य है कि बिहार के किसी भी हिस्से से पटना पाँच घंटे में पहुंचा जा सके। इसके लिए पाँच नए एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू हो चुका है।

राजनीतिक टकराव का नया दौर

नीतीश कुमार का अब कभी आपके साथ नहीं आएंगे वाला बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचा गया है। सत्र खत्म होने के बाद भी इस बयान की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी। विपक्ष ने जहां इसे नीतीश कुमार की अविश्वसनीयता बताया, वहीं मुख्यमंत्री ने इसे अपना स्पष्ट और अंतिम स्टैंड कहा।

लेखक: निशी शर्मा

ये भी पढ़े… Bihar News: जहानाबाद में कई वार्डों में पेयजल संकट, मोटरों के खराब होने से लोग परेशान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल