ख़बर का असर

Home » बिहार » Muzaffarpur News: बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3.50 लाख में हुई थी डील, तीन महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड डॉक्टर फरार

Muzaffarpur News: बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3.50 लाख में हुई थी डील, तीन महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड डॉक्टर फरार

Muzaffarpur news

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने एक बड़े बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अक्टूबर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गायब हुए तीन वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड बताए जा रहे डॉक्टर अविनाश कुमार और उसकी सहयोगी अब भी फरार हैं। पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

एसपी ने किया मामले का खुलासा

गुरुवार को रेल एसपी वीणा कुमारी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चे मो. फहीम उर्फ राजा बाबू को 3.50 लाख रुपये में एक नि:संतान दंपत्ति को बेचने की डील की गई थी। इस रैकेट का खुलासा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और एसआईटी की त्वरित कार्रवाई से संभव हो पाया।

Muzaffarpur News: कैसे हुआ था अपहरण?

तीन अक्टूबर की रात हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खानाबदोश सुमित कुमार अपने तीन वर्षीय बेटे फहीम के साथ मौजूद थे। रात में बच्चा सोते-सोते अचानक गायब हो गया। पिता की शिकायत पर हाजीपुर रेल थाना में एफआईआर दर्ज हुई और तुरंत एसआईटी गठित कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी से मिला बड़ा सुराग

प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी फुटेज में एक पुरुष और एक महिला बच्चे को ले जाते दिखाई दिए। इसके बाद डीआईयू टीम ने फुटेज में संदिग्धों की लोकेशन और समय की डंप डेटा एनालिसिस की। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले वैशाली के अर्जुन कुमार और किरण देवी को गिरफ्तार किया। अर्जुन और किरण की निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली के सोनू कुमार उर्फ अर्जुन सिंह, समस्तीपुर के अनिल कुमार साह, गुड़िया देवी और मुन्नी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। गुड़िया देवी और अनिल कुमार साह के पास ही बच्चा सुरक्षित मिला।

Muzaffarpur News: डील में डॉक्टर की बड़ी भूमिका

गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि बच्चे को समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डॉक्टर अविनाश कुमार और उसकी सहयोगी मुन्नी कुमारी को 3 लाख 50 हजार रुपये में बेचने का सौदा हुआ था। भुगतान यूपीआई और नकद दोनों माध्यमों से किया गया। मामले में रेल एसपी ने बताया कि फरार डॉक्टर और उसकी साथी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार छापेमारी हो रही है। साथ ही, इस गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है।

Report By : विक्रम कुमार

ये भी पढ़े… Saharanpur News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, बैंड-बाजों के साथ निकली बारात, दुल्हन ने कर दिया ये कांड…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल