Moradabad Murder Case: कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब लालच के चलते कई रिश्तेदारों में तनाव का माहौल देखने को मिला हो। लालच की वजह से भाई-भाई का दुश्मन बन जाना तो अक्सर देखा गया है, लेकिन किसी पिता द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करवाने की बात शायद ही कभी सुनने में आती है। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में सामने आया, जहाँ एक पिता ने लालच के अंधेपन में अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। इस घटना की गुत्थी तब सुलझी, जब पुलिस जांच में एक्सीडेंट जैसा दिख रहा यह मामला एक सुनियोजित हत्या निकला।

Moradabad Murder Case: 2.10 करोड़ के बीमे ने बढ़ाई शंका
Moradabad Murder Case: मामला 26 नवंबर का है, जब मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे मिला था। शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान मौत की असल वजह सामने आई। पता चला कि सिर पर भारी वस्तु से वार के निशान थे, जिसके बाद मामला संदिग्ध लगने लगा। जांच में शव की पहचान हुई — मृतक 30 वर्षीय अनिकेत शर्मा, बहजोई की दुर्गा कॉलोनी निवासी बाबूराम शर्मा का बेटा था।
पिता बाबूराम बार-बार इस मामले को सड़क हादसा साबित करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। जांच में पता चला कि अनिकेत के नाम पर 2.10 करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कराया गया था। हैरानी की बात यह थी कि इस बीमा की जानकारी बाबूराम ने पुलिस से पूरी तरह छुपाई हुई थी। इसके बाद बाबूराम से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सुपारी किलरों ने रचा खौफनाक प्लान
Moradabad Murder Case: बाबूराम ने बताया कि उसका बेटा नशे का आदी था। वह रोज शराब पीकर घर आता था और हंगामा करता था। इसी दौरान बाबूराम का परिचय अमरोहा के अधिवक्ता आदेश कुमार से हुआ। आदेश ने अनिकेत की समस्या का स्थायी समाधान देने का दावा किया। आदेश ने ही अनिकेत के नाम पर बैंक खाता खुलवाया और 2.10 करोड़ रुपये का बीमा करवाया, लेकिन उसने बाबूराम को केवल 25 लाख रुपये का बीमा बताकर धोखा दिया।
अधिवक्ता आदेश कुमार ने बाबूराम को अपने ही बेटे की हत्या के लिए उकसाया और इसके बदले 25 लाख रुपये देने का लालच दिया। पैसों के लालच में अंधे बाबूराम ने शाहबाद (रामपुर) के असलम उर्फ़ सुल्तान को साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दे दी। असलम ने अपने साथियों तहब्बुर मेवाती और साजिद के साथ मिलकर अनिकेत के सिर पर रॉड से हमला किया और उसकी लाश सड़क किनारे फेंक दी, ताकि पूरी हत्या सड़क दुर्घटना जैसी लगे।
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
Moradabad Murder Case: एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि पुलिस ने बाबूराम और हत्या की सुपारी लेने वालों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले के मास्टरमाइंड अधिवक्ता आदेश कुमार और विजयपाल सिंह की तलाश अभी भी जारी है।







