Jaya Bachchan Paparazzi Reaction: सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में पैपराजी यानी मीडिया फोटोग्राफरों के बारे में सख्त बात कही थी। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की काफी चर्चा होने लगी। इसी बयान पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी राय दी है।

मीडिया और पैपराजी को लेकर अमीषा की भावनाएं
Jaya Bachchan Paparazzi Reaction: जब अमीषा से पूछा गया कि वे जया बच्चन के बयान पर क्या सोचती हैं, तब उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी सोच होती है। लेकिन वे खुद मीडिया से बहुत प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया चाहे बारिश हो, गर्मी हो या धूप: अपना काम मेहनत से करता है। इसलिए वे पैपराजी का सम्मान करती हैं।
फिल्मों पर बात करते हुए अमीषा ने बताया कि अच्छी फिल्में खुद दर्शकों तक पहुंच जाती हैं। उन्होंने गदर 2 का उदाहरण दिया और कहा कि कुछ लोगों ने फिल्म को नीचे गिराने की कोशिश की थी, लेकिन कहानी मजबूत होने के कारण फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।
Paparazzi: नए प्रोजेक्ट्स और OTT की तैयारी
Jaya Bachchan Paparazzi Reaction: आने वाले समय में अपने काम के बारे में अमीषा ने बताया कि वे OTT प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छी सीरीज का इंतजार कर रही हैं। साथ ही वे बड़े पर्दे पर दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं। जया बच्चन ने अपने बयान में कहा था कि पैपराजी बिना ट्रेनिंग के भी कुछ भी रिकॉर्ड कर लेते हैं और गलत कॉमेंट्स करते हैं। इसी वजह से पैपराजी नाराज़ हुए और उन्होंने बच्चन परिवार को कवर न करने का फैसला लिया।
Written By- Palak kumari
ये भी पढ़ें…Celebrity Wedding: शादी की पहली सालगिरह पर शोभिता धुलिपाला का पति नागा चैतन्य पर उमड़ा प्यार







