Hardik Comeback: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है। बीसीसीआई ने भारतीय टी-20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। हार्दिक ने हाल ही में चोट से लौटते ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया और साबित कर दिया कि उनका नाम आगामी सीरीजों में होना ही चाहिए। इस पारी की मदद से बड़ौदा ने पंजाब द्वारा दिए गए 223 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया।

Hardik Comeback: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अहम सीरीज
Hardik Comeback: भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के जरिए टीमों को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रणनीति तय करने में मदद मिलेगी। भारतीय टीम ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया था, तब कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी। फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 से संन्यास लिया। अब टी-20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जो इस वर्ल्ड कप में टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
Hardik Comeback: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अब तक आठ टी-20 सीरीज खेल चुका है। इनमें सात में भारत ने जीत हासिल की और एक ड्रॉ रही। यानी सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में कोई भी टीम भारत को टी-20 सीरीज में नहीं हरा पाई है।सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, अक्सर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कार्बिन बॉश, डिवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवैन फरेरा, रिज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लूंगी एनरिक, ट्रिस्टन स्टब्स।
Written By- Adarsh Kathane







