Muzzafarnagar news: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के हालिया जिहाद संबंधी बयान पर जोरदार हमला बोला है। सोम ने मदनी के विचारों को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए उन पर देशहित के खिलाफ काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। मुजफ्फरनगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे संगीत सोम ने मीडिया से बातचीत के दौरान मौलाना मदनी पर तीखे वार किए। उन्होंने मदनी के ‘जिहाद’ को अच्छा बताने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा महमूद मदनी जैसे जिहादी लोग जिहाद को अच्छा बताते हैं। वो अच्छे काम के लिए जिहाद नहीं छेड़ते ये बीमार कौम के बीमार मौलाना हैं।
Muzzafarnagar news: लाहौर तक दौड़ाने की खुली चेतावनी
संगीत सोम ने मौलाना मदनी को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा महमूद मदनी अपने बयान बंद करें नहीं तो लाठी लेकर लाहौर तक दौड़ा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मदनी जिहाद को सकारात्मक रूप में पेश कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं जो सीधे तौर पर देश की शांति और एकता के लिए खतरा है। उनके अनुसार ऐसे बयान समाज में अनावश्यक तनाव फैलाते हैं और देश के युवाओं को गलत दिशा में ले जाते हैं।
सपा सांसद के समर्थन पर भी तल्ख टिप्पणी
रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद द्वारा महमूद मदनी के समर्थन में दिए गए बयान पर भी संगीत सोम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने ऐसे नेताओं की सोच को मेंटली अपसेट बताते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोग देश की शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। सोम ने साफ किया कि इस प्रकार का विमर्श देश और युवाओं के भविष्य दोनों के लिए बेहद हानिकारक है।
यह भी पढ़ें: Varanasi Sex Racket: सिगरा फ्लैट में स्पा सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कार्रवाई







