Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो पुलिसकर्मी एक युवक की लावारिस लाश अपने क्षेत्र से उठाकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक देते हैं। पुलिसकर्मियों ने इस वारदात को चोरी चुपके आधी रात अंजाम दिया लेकिन वह यह बात नहीं जान रहे थे कि उनकी यह करतूत पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है। वहीं जब सुबह दुकान के सामने बॉडी पड़ी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे कंगाल तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी दरोगा और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। जबकि होमगार्ड को नौकरी से निकाल दिया। फिलहाल, मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के हाथों सौंप दी गई है।
अब पढ़े क्या है मामला…
यह मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आज सुबह एक दुकान के सामने शव पड़ा मिला। दुकान के मालिक रोनित बैंसला ने जब शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। फुटेज में देखा गया कि रात करीब 1:50 बजे दो पुलिसकर्मी एक बाइक पर आए। उनके पीछे एक ई-रिक्शा था, जिसमें एक शव रखा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने शव को सड़क किनारे एक दुकान के सामने रखकर वहां से भाग गए। यह सारी घटना बिना किसी सूचना या रिपोर्ट के हुई, जिससे मामला और गंभीर हो गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि शव को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने, जो एल ब्लॉक चौकी पर तैनात थे, जानबूझकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका। आरोपियों में कॉन्स्टेबल राजेश और होमगार्ड रोहतास का नाम सामने आया है, जबकि चौकी प्रभारी जितेंद्र की लापरवाही भी उजागर हुई है।
यूपी पुलिस को एक लाश मिली. लाश अज्ञात थी.
इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा में लाश रखी और उसे दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया.
बस इतना सा हुआ pic.twitter.com/X032q1qkLY
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 5, 2025
Meerut News: लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विपिन टाडा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इसका पुख्ता वीडियो प्रमाण सामने आया है। लोगों में पुलिस की इस लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है और उन्होंने इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब मृतक युवक की पहचान करने में जुटी है, और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद मोर्चुरी भेजा गया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े… Jalaun Police: थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान, विभाग में मचा हड़कंप







