ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » SHAHI IDGAH VS RAM MANDIR: जन्मभूमि–ईदगाह परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते सील

SHAHI IDGAH VS RAM MANDIR: जन्मभूमि–ईदगाह परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते सील

SHAHI IDGAH VS RAM MANDIR: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में शनिवार को सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास कई रास्तों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ हालातों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

भारी पुलिस बल तैनात

मथुरा के एसपी राज कुमार के अनुसार हर वर्ष की तरह 6 दिसंबर को सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की गई है। उन्होंने बताया- CRPF की 4 कंपनियां,PAC की 5 कंपनियां,RRF की 1 कंपनी शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और सुरक्षा पॉइंट्स का निरीक्षण कर रहे हैं।

SHAHI IDGAH VS RAM MANDIR: ड्रोन पूरी तरह प्रतिबंधित

एसपी ने स्पष्ट किया कि यह पूरा क्षेत्र ड्रोन नो-फ्लाई ज़ोन है। किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना सख्त वर्जित है। उन्होंने कहा “एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। कानून तोड़ने पर कार्रवाई तय है।”पुलिस का कहना है कि किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत रोका जाएगा और सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।

SHAHI IDGAH VS RAM MANDIR: प्रशासन का बयान

शाही ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद ने बताया कि मथुरा में शांति और सामान्य स्थिति बनी हुई है। उनके अनुसार- बाजार खुले हैं,ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है,लोग बिना किसी परेशानी के आ-जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह शांत है और किसी तरह की बाधा नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर टिप्पणी से बचते हुए तनवीर अहमद ने कहा “हम मथुरा के लोग हैं, इसलिए मथुरा के बारे में बात करना ही बेहतर है।” तनवीर अहमद ने कहा कि अयोध्या में बाबरी ढांचा अब मौजूद नहीं है और सुप्रीम कोर्ट ने विवाद पर अंतिम फैसला दिया है, जिसमें दूसरी जगह मस्जिद बनाने का आदेश भी शामिल है। उन्होंने कहा-हुमायूं कबीर दूसरे राज्य के हैं। उन्हें क्या करना है, वही जानें।”

ये भी पढ़े… RAM MANDIR: अयोध्या के संतों ने कोठारी बंधुओं और कारसेवकों को किया याद, पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल