Bhagalpur News: भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद की गई, जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष बिहपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए लंबे समय से सक्रिय अपराधी अनिल यादव और उसके नेटवर्क द्वारा संचालित इस मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया।
भारी मात्रा में हथियार जब्त
पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में तैयार और अधनिर्मित हथियार मिले। बरामद सामान में देसी कट्टा, पिस्टल, विभिन्न प्रकार के कारतूस, मोल्ड, आरा मशीन, ड्रिल मशीन और हथियार बनाने में उपयोग होने वाले कई अन्य उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में लोहे के पार्ट्स और रेलवे लाइन की पटरी भी बरामद की गई, जिनका उपयोग हथियार तैयार करने में किया जा रहा था। इससे स्पष्ट होता है कि यह फैक्ट्री बेहद व्यवस्थित तरीके से चल रही थी और बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसमें अनिल यादव, निवासी सुलतानगंज थाना क्षेत्र और मो. सुबान अंसारी, निवासी असरगंज, मुंगेर है।

दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और इसके नेटवर्क का विस्तार काफी बड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उनके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं और वे हथियार किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।
Bhagalpur News: पुलिस की बड़ी उपलब्धि
बिहपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। अपराधियों के बड़े नेटवर्क के खुलासे के बाद पुलिस पूरे गिरोह की जड़ें तलाशने में जुट गई है। सफल छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अवैध हथियार निर्माण के कारण दियारा क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल पर बड़ा असर पड़ेगा और इलाके में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।
Report By: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… Bhagalpur News: रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या, पड़ोसी आरोपी परिवार संग फरार







