Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए फीता काटने की घोषणा पर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि बाबरी मस्जिद के नाम पर देश की धरती पर एक भी ईंट रखी गई, तो कोई भी रामभक्त इसे सहन नहीं करेगा।
मस्जिद की नींव रखने का ऐलान
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचा ढहाए जाने की वर्षगांठ पर TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया। उनकी इस घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इसी को लेकर जयभान सिंह पवैया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Babri Masjid: रामभक्तों को चिढ़ाने की कोशिश न करें
पवैया ने कहा कि 500 साल पुराने ढांचे को 5 घंटे में ढहाने वाले रामभक्तों को उकसाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- बाबरी मानसिकता के लोगों द्वारा एक भी ईंट लगाने की कोशिश हुई तो रामभक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे। ममता सरकार के संरक्षण में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ममता बनर्जी को इस पर देश के सामने जवाब देना चाहिए।
500 साल के कलंक को नेस्तनाबूत किया था
पवैया ने दावा किया कि 33 वर्ष पहले अयोध्या में हिंदुओं ने अपने पुरुषार्थ और बलिदान से इतिहास लिखा था। उन्होंने कहा- हमने सिर्फ ढांचा नहीं गिराया था, प्रतिज्ञा भी ली थी कि बाबरी मानसिकता को फिर पनपने नहीं देंगे। यदि हिंदुओं को चिढ़ाने की कोशिश होगी, तो विदेशी आक्रांताओं के नाम पर खड़ी होने वाली किसी नई इमारत को भी सहन नहीं किया जाएगा।
Babri Masjid: ममता सरकार पर गंभीर आरोप
हिंदूवादी नेता ने पश्चिम बंगाल में हो रही गतिविधियों के लिए सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो “तमाशा” हो रहा है, वह उसी राज्य सरकार की नीतियों का परिणाम है।
ये भी पढ़ें…घुटने और कूल्हे बदलना जीवनभर के लिए नहीं हो सकता!







