Rampur News: रामपुर जिले में चुनावी प्रक्रिया के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने विदेश में बसे दो बेटों के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी एसआईआर फॉर्म में भरकर चुनावी नियमों का उल्लंघन किया। यह प्रदेश में ऐसा पहला केस है, जिसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान फर्जी जानकारी भरने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी ने मामले में क्या बताया?
जिलाधिकारी रामपुर अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी पुनरीक्षण कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से चल रहा है। इसी प्रक्रिया में, विधानसभा क्षेत्र-37 के भाग संख्या 248 के मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा डिजिटाइजेशन के दौरान अनियमितता पकड़ में आई। जांच में पता चला कि नूरजहां नाम की महिला ने अपने दोनों पुत्रों आमिर और दानिश के नाम गलत गणना प्रपत्र दाखिल किए, जो विदेश में (दुबई और कुवैत) लंबे समय से रह रहे हैं।

Rampur News: जिलाधिकारी ने जनता से की अपील
रामपुर के जिला प्रशासन ने इस गंभीर उल्लंघन को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की शिकायत पर नूरजहां व उसके दोनों बेटों के खिलाफ फर्जीवाड़ा व वोटर सूची धांधली के तहत मुकदमा दर्ज कराया। यह मामला चुनावी कानूनों तथा भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का साफ उल्लंघन है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान बाहर या किसी अन्य स्थान से गलत जानकारी देना, और दोहरी प्रविष्टि बनाना दंडनीय अपराध है। यदि किसी व्यक्ति के नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं, तो उसे केवल अपने वास्तविक निवास स्थान पर ही गणना प्रपत्र भरना आवश्यक है। किसी अन्य स्थान से जानबूझकर गलत विवरण देना चुनावी धोखाधड़ी माना जाता है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाती है।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे अपनी जानकारी पूरी तरह सत्य और सटीक रूप में प्रस्तुत करें तथा कोई भी गलत या अनुचित विवरण न दें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग दो जगहों से गलत प्रविष्टि कर रहे हैं वे इसे तत्काल सुधार लें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है ताकि चुनाव निष्पक्ष और साफ सुथरे तरीके से संपन्न हो सकें।
Report BY: यश मित्तल
ये भी पढ़े… Bareilly News: हलाला से परेशान ‘नूरजहां’ ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की धर्मपाल से शादी







