YOGI VS AKHILESH: सहारनपुर रविवार को राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र में रहेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए जिले में मौजूद रहेंगे। दोनों नेताओं के एक ही दिन दौरे से सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों और राजनीतिक चर्चाओं में अचानक तेजी आ गई है।
योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक सबसे अहम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम सहारनपुर पहुंचेंगे। वह अपराह्न 3:30 बजे उत्तराखंड के कोटद्वार से रवाना होकर ठीक 4 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वह जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक करीब एक घंटे चलेगी। सूत्रों का कहना है कि विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप का शिलान्यास कराने का प्रस्ताव सीएम के सामने रख सकता है। बैठक के बाद शाम 5:10 बजे मुख्यमंत्री सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 5:30 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
YOGI VS AKHILESH: अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार दोपहर सहारनपुर पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 11:45 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 12 बजे अंबाला रोड स्थित मन्नत फार्म के लिए रवाना होंगे, जहां वह एक निजी समारोह में शामिल होंगे। हालांकि दौरा निजी है, लेकिन जिले में उनके आगमन से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं, विशेषकर तब जब एक ही दिन दो पूर्व–वर्तमान मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी जिले में है।
डबल वीआईपी मूवमेंट: सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए विशेष प्लान
दोनों नेताओं के कार्यक्रमों को देखते हुए सहारनपुर प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा व ट्रैफिक के लिए विशेष प्लान लागू किया है। महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी कार्यक्रम के दौरान आम जनता को परेशानी न हो और वीआईपी मूवमेंट बिना बाधा के संपन्न हो सके।
ये भी खबरें पढ़े… 13 साल बाद अखिलेश यादव फिर फतेहपुर सीकरी की दरगाह पहुंचे, राम मंदिर न जाने पर उठा सियासी सवाल







