Delhi news: दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक भजन संध्या के दौरान अचानक पथराव और कांच फेंके जाने की घटना हुई। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह भजन संध्या ठाकुर जी के विवाह महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा दिन था। घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जब कार्यक्रम चल रहा था।
Delhi news: पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर एफएसएल की टीम के साथ साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। मौके के पास से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें पास में काम करने वाले मजदूर बताया जा रहा है। इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता का बयान
Delhi news: विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि हमला पास के निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे कुछ लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि ईंट, पत्थर और कांच के ग्लास फेंकने से कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। बंसल ने कहा, “यह सिर्फ एक छोटी घटना नहीं है, बल्कि अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में रहने वाले हिंदू समाज के लिए गंभीर चुनौती है। देखना यह होगा कि पुलिस कितनी तत्परता से कार्रवाई करती है और अपराधियों को सबक सिखाती है।”
यह भी पढ़ें: शुक्रतीर्थ धर्म संसद की बड़ी घोषणा, क्या 2027 में योगी आदित्यनाथ होंगे पीएम?







