Jalaun Police: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया, हालांकि जब इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच की तो इसके पीछे महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का हाथ निकला। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर बीते दिन रविवार को 14 दिन के लिए उरई जेल भेज दिया है। आपको बता दें की महिला सिपाही को शनिवार को पुलिस ने कस्टडी में लिया था जिसके बाद से ही उनसे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान महिला सिपाही कुछ सवालों का तो सही जवाब दे रही थी जबकि कुछ सवालों से किनारा करती नजर आ रही है। चर्चा है कि जिस समय इंस्पेक्टर अरुण ने खुद को गोली मारी उस दौरान महिला सिपाही वहां मौजूद थी इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए FIR कराई।
मीनाक्षी ने की थी 25 लाख रुपए की मांग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी की जान-पहचान जुलाई 2024 में कोंच थाना, जालौन में तैनाती के दौरान शुरू हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने की बात सामने आई। बाद में राय के उरई और मीनाक्षी के कुठौंद ट्रांसफर होने के बाद भी उनका संपर्क बना रहा। मीनाक्षी महँगी चीज़ें इस्तेमाल करती थीं और हाल में तीन लाख रुपए का एक हार लिया था, जिसे लेकर विभाग में चर्चा है कि यह राय ने दिलवाया था। कुछ कर्मचारी यह भी दावा करते हैं कि मीनाक्षी के पास इंस्पेक्टर से जुड़े निजी वीडियो थे और इसी आधार पर वह उन पर दबाव बना रही थी तथा कथित रूप से 25 लाख रुपए की मांग कर रही थी।
Jalaun Police: इंस्पेक्टर की पत्नी माया ने क्या बताया?
वहीं मामले में इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने बताया कि 5 दिसंबर की रात जब उन्होंने पति को फोन किया, तो उन्होंने थकान की बात कही और कहा कि आराम करने जा रहे हैं। उन्हें पहले से बीपी की समस्या थी, इसलिए उन्होंने बातचीत आगे नहीं बढ़ाई। कुछ देर बाद उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि थाने में गंभीर घटना हो गई है। रात 9:13 बजे मीनाक्षी शर्मा नाम की एक महिला सिपाही उनके पति के कमरे में गई थीं और करीब 9:30 बजे बाहर निकलीं। माया का कहना है कि वह मीनाक्षी को ज्यादा नहीं जानतीं, लेकिन यह जरूर जानना चाहती हैं कि वह उस समय वहां क्यों पहुंचीं और उनका उद्देश्य क्या था। फिलहाल, माया ने सरकार और प्रशासन से पूरी घटना की पारदर्शी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि थाने के भीतर ऐसी घटना होना बेहद चिंताजनक है और सच सामने आना चाहिए। उनका परिवार सामान्य और खुशहाल था, इसलिए वह मानती हैं कि जो हुआ, उसकी गहन जांच जरूरी है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
ये भी पढ़े… Jalaun Police: थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान, विभाग में मचा हड़कंप







