Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जनपदीय आबकारी टीम तथा प्रयागराज EIB (एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने साहिबगंज क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के उत्पादन व आपूर्ति की सूचना पर अचानक दबिश डाली। दबिश के दौरान टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई।
कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी
अभियान के दौरान टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में लगभग 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले करीब 450 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि उसका पुनः उपयोग न हो सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई शराब गांव के आसपास फैले जंगल व खेतों में गुप्त स्थानों पर तैयार की जा रही थी, जिससे उसकी सप्लाई आसपास के इलाकों में की जाती थी। अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर और उनकी टीम काफी समय से सक्रिय हैं। क्षेत्र में लगातार दबिश देने के कारण अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं में दहशत फैली हुई है। अधिकारी बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों से मोहम्मदी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया था, जिसकी जानकारी विभाग को लगातार मिल रही थी। इसी को देखते हुए विभाग ने विस्तृत खुफिया जानकारी जुटाने के बाद इस संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई।
Lakhimpur Kheri: शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
छापेमारी के समय टीम ने न केवल शराब और लहन नष्ट किया, बल्कि शराब बनाने में उपयोग होने वाली भट्टियों और अन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कई संदिग्धों की पहचान भी की गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जल्द ही की जाएगी। आबकारी विभाग ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब से जुड़े किसी भी तरह की गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। विभाग के अनुसार, अवैध शराब न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि लोगों की जान के लिए भी अत्यंत खतरनाक होती है। कई बार अवैध शराब में मिलावट की वजह से विषाक्तता फैलने की घटनाएँ सामने आती हैं, जिससे जन-धन की हानि होती है।
मामले में मोहम्मदी आबकारी इंस्पेक्टर हृदय नारायण पांडे ने बताया कि टीम की यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को अवैध शराब के कारोबार से पूर्णतः मुक्त कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे माफिया चाहे कितने भी प्रभावशाली हों, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस सफल अभियान से क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आबकारी विभाग की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियान लगातार चलते रहें, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लग सके।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण की तैयारी, हिन्दू संगठन ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया निकाह







