ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज बोले- ‘वंदे मातरम’ छोड़ ‘बाबरी मस्जिद’ को मान रहे

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज बोले- ‘वंदे मातरम’ छोड़ ‘बाबरी मस्जिद’ को मान रहे

'वंदे मातरम''बाबरी मस्जिद'

Babri Masjid: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद में आज सोमवार को ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाली चर्चा से पहले विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वंदे मातरम का सम्मान नहीं करते। वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए हैं। बंगाल की धरती से ही आजादी का यह गीत आया था और यह भारत की विरासत है। इस पर संसद में चर्चा जरूरी है।

बाबरी की नींव सोची-समझी रणनीति

उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय लोकतंत्र के इस भव्य मंदिर में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा नहीं होगी, तो कहां होगी? कुछ लोग तो ‘वंदे मातरम’ का सम्मान भी नहीं करते, बल्कि वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं। पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की तरफ से ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखे जाने के बाद गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह नींव हुमायूं कबीर ने नहीं रखी है, बल्कि ममता बनर्जी ने रखवाई है। अब वह नौटंकी कर रही है और अपने नेताओं व सांसदों से इसके खिलाफ बयान दिलवा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ‘हिडेन एजेंडा’ बताया और कहा कि नींव सोची-समझी रणनीति के तहत डाली गई है। इसका विरोध सिर्फ बंगाल में नहीं होगा, बल्कि ममता बनर्जी को भी इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।

Babri Masjid: बंगाल की जनता देगी जवाब

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ‘बाबरी मस्जिद’ विवाद को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व में बंगाल में सस्पेंड टीएमसी विधायक ‘बाबर’ के नाम पर मस्जिदें कैसे बना रहे हैं। देश ‘परशुराम’ की विचारधारा पर चलेगा, न कि विदेशी हमलावरों और लुटेरों के रास्ते पर। ममता बनर्जी बंगाल को खतरे में डाल रही हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसका करारा जवाब देगी।

ये भी पढ़े… बाबरी मस्जिद के दान की रकम का पहाड़ देख उड़ जाएंगे होश, निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर शेयर किया वीडियो

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल