Bigg Boss 19: टेलीविजन का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 अब खत्म हो गया है। रविवार, 7 दिसंबर की शाम को इस सीजन के विजेता का नाम सामने आ गया। गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं। सलमान खान ने विनर का नाम अनाउंस किया और विजेता गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी दी गई। 24 अगस्त को शुरू हुआ यह रियलिटी टीवी शो तीन महीनों से अधिक समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा। इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ थी।

सलमान खान ने किया विनर का ऐलान
Bigg Boss 19: दर्शकों ने कलर्स टीवी के बिग बॉस 19 को काफी पसंद किया। सीजन की शुरुआत से ही गौरव खन्ना अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहे। दर्शकों को गौरव की जर्नी काफी दिलचस्प लगी और जनता से मिले वोटों के आधार पर ही वह विजेता बने। उन्होंने पूरे गेम में अपनी डिग्निटी बनाए रखी—बिना अपशब्दों का इस्तेमाल किए और बिना वजह लड़ाइयों से दूर रहकर पूरे फोकस के साथ गेम खेला।

Bigg Boss 19 में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की जंग
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना कई पॉपुलर सीरियल्स और शोज़ में नजर आ चुके हैं। CID में भी इन्होंने ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही आपने इन्हें सास भी कभी बहू थी और अनुपमा जैसे सीरियल्स में भी देखा होगा। अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार से वे हर घर में ‘ग्रीन फ्लैग’ के नाम से मशहूर हुए। इस शो में भी उनकी प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ अच्छी दोस्ती देखने को मिली।
शो के रनर-अप की बात करें तो टॉप 3 में प्रणीत मोरे, फरहान भट्ट और गौरव खन्ना थे। वोटिंग के आधार पर सबसे पहले प्रणीत मोरे को एलिमिनेट किया गया। आखिर में घर से बाहर आए फरहान और गौरव, जिनमें सलमान खान ने गौरव खन्ना को शो का विजेता घोषित किया।
ये भी पढ़ें…Celebrity Wedding: शादी की पहली सालगिरह पर शोभिता धुलिपाला का पति नागा चैतन्य पर उमड़ा प्यार







