Tea Workers: उत्तरी बंगाल के दौरे पर पहुँची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अलीपुरद्वार के हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरीं। वहाँ से वह हेलिकॉप्टर से कोचबिहार के लिए रवाना हो गईं। वहीं दूसरी ओर, अलीपुरद्वार के मदारीहाट–बीरपाड़ा इलाके में स्थित बीरपाड़ा चा बागान में मजदूर अपनी बकाया मजदूरी की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए।

Tea Workers: अनशन के बाद श्रमिक पहुँचे थाने
Tea Workers: जानकारी के मुताबिक चाय बागानों में लंबे समय से समस्या चल रही है। मदारीहाट के बीरपाड़ा ब्लॉक में एक कंपनी के मातहती आने वाले कुल छह चा बागानों के मजदूरों को काफी वक्त से मजदूरी और कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। इसी वजह से 8 दिसंबर, सोमवार की सुबह से ही बीरपाड़ा चा बागान के सभी मजदूर अनशन पर बैठ गए। बता दें, कुछ घंटे अनशन करने के बाद वे सभी अपनी शिकायत लेकर बीरपाड़ा थाने पहुँचे।

सीएम के उत्तर बंगाल दौरे के बीच बढ़ा तनाव
Tea Workers: जिसके बाद थाने के ओसी नयन दास ने उन सभी की शिकायत ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि वह इस पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। यह आश्वासन मिलने के बाद मजदूरों ने दोपहर 2:30 बजे अनशन को खत्म कर दिया। मजदूरों का कहना है कि बकाया वेतन न मिलने से उनके को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उनका आरोप है कि चुनाव के समय नेता लोग वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई ध्यान तक नहीं देता। उन्हें नमक संग रोटी या कभी थोड़ा बहुत चावल खाकर दिन गुजारना पड़ रहा है। उन्हें न तो कोई बोनस मिल रहा है और न ही रोज़ की मजदूरी मिल रही है। इसी वजह से अब मजदूरों की मांग है कि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
ये भी पढ़े… अर्पोरा क्लब में भीषण आग, 23 की मौत; PM मोदी ने मुआवजा घोषित किया







