Saharanpur News:सहारनपुर की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है। पूर्व विधायक मनोज चौधरी का समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिखना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। मनोज चौधरी और अखिलेश यादव का एक साथ ‘साइड मीटिंग’ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों नेता सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर नजर आए, जिसके बाद से राजनीतिक अटकलों का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत पर असर डाल सकती है। हालांकि अब तक न तो सपा ने और न ही मनोज चौधरी ने इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। फिर भी यह भेट सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
एयरपोर्ट पर मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अखिलेश यादव परिसर में प्रवेश करते हैं, मनोज चौधरी उनका हाथ पकड़कर भीड़ से अलग ले जाते हैं। दोनों कुछ देर तक एकांत में बातचीत करते नजर आते हैं। बातचीत सुनाई नहीं देती, लेकिन leaders की गंभीरता देखकर साफ है कि चर्चा साधारण नहीं थी। यही वजह है कि यह मुलाकात सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
Saharanpur News:कौन हैं मनोज चौधरी?
मनोज चौधरी 2007 से 2012 तक देवबंद से बसपा के विधायक रहे हैं। उनकी पत्नी गायत्री चौधरी भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। 2017 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन 2022 में टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गए। अब एक बार फिर उनकी सक्रियता और वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
2027 चुनाव और ‘साइड मीटिंग’ के संकेत
मनोज चौधरी इन दिनों 2027 के देवबंद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सक्रिय हैं। ऐसे में अखिलेश यादव के साथ एयरपोर्ट पर हुई उनकी निजी बातचीत को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह मुलाकात टिकट या रणनीति को लेकर हो सकती है।
Saharanpur News: विवाह समारोह से ज्यादा चर्चा वीडियो की
अखिलेश यादव सहारनपुर में विवाह समारोहों में शामिल होने आए थे, लेकिन चर्चा उस वीडियो की हो रही है जिसमें मनोज चौधरी उन्हें किनारे ले जाकर बात करते दिखते हैं। वीडियो वायरल होते ही पूरे जिले में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर दोनों नेताओं के बीच यह निजी बातचीत किस मुद्दे पर हुई।फिलहाल, मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इस वीडियो के बाद सहारनपुर की सियासत में नई गर्माहट आ गई है।
ये भी पढ़े: शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ढाई करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार







