Japan earthquake: दुनिया के कई देशों में हाल के दिनों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। अब इसी बीच जापान में भी सोमवार को जोरदार भूकंप आया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने उत्तरी तट पर आए इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है।
3 मीटर तक की सुनामी का अलर्ट
एजेंसी के अनुसार, आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई। झटकों के तुरंत बाद क्षेत्र में 3 मीटर (10 फीट) तक ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
Japan earthquake: दो बार हिला जापान
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने भी भूकंप की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक: शाम 7:45 बजे उत्तरी प्रशांत महासागर में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 60 किमी गहराई पर था। इसके बाद रात 8:03 बजे उसी क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया। यह दूसरा भूकंप भी 60 किमी की गहराई पर था।
भूकंप क्यों आते हैं?
Japan earthquake: धरती की सतह के नीचे 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में चलती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स अपनी सीमाओं यानी फॉल्ट लाइनों पर एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। टकराव के दौरान होने वाला घर्षण ऊर्जा पैदा करता है। जब यह ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है तो धरती हिलती है और भूकंप महसूस होता है।
यह भी पढ़ें: वंदे मातरम् पर संसद में संग्राम: 150 साल के जश्न में राजनीति की चिंगारी







