ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » जापान में धरती फटने का अहसास! कुछ ही मिनटों में दो जोरदार भूकंप, सुनामी का खतरा मंडराया

जापान में धरती फटने का अहसास! कुछ ही मिनटों में दो जोरदार भूकंप, सुनामी का खतरा मंडराया

दुनिया के कई देशों में हाल के दिनों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। अब इसी बीच जापान में भी सोमवार को जोरदार भूकंप आया है।नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने भी भूकंप की पुष्टि की है।
JAPAN EARTHQUAKE

Japan earthquake: दुनिया के कई देशों में हाल के दिनों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। अब इसी बीच जापान में भी सोमवार को जोरदार भूकंप आया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने उत्तरी तट पर आए इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है।

3 मीटर तक की सुनामी का अलर्ट

एजेंसी के अनुसार, आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई। झटकों के तुरंत बाद क्षेत्र में 3 मीटर (10 फीट) तक ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

Japan earthquake: दो बार हिला जापान

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने भी भूकंप की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक: शाम 7:45 बजे उत्तरी प्रशांत महासागर में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 60 किमी गहराई पर था। इसके बाद रात 8:03 बजे उसी क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया। यह दूसरा भूकंप भी 60 किमी की गहराई पर था।

भूकंप क्यों आते हैं?

Japan earthquake: धरती की सतह के नीचे 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में चलती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स अपनी सीमाओं यानी फॉल्ट लाइनों पर एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। टकराव के दौरान होने वाला घर्षण ऊर्जा पैदा करता है। जब यह ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है तो धरती हिलती है और भूकंप महसूस होता है।

 

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम् पर संसद में संग्राम: 150 साल के जश्न में राजनीति की चिंगारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल