SIR electoral reforms debate: संसद में मंगलवार(आज ) का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और बड़े चुनावी सुधारों पर विस्तृत बहस दोनों सदनों में शुरू होगी। यह बहस लगातार विरोध और गतिरोध के बाद संभव हो पाई है, क्योंकि सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने एसआईआर प्रक्रिया पर सुनियोजित चर्चा की मांग तेज कर दी थी।
सरकार–विपक्ष बातचीत के बाद तैयार हुआ रास्ता
लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को दोनों सदन एसआईआर पर चर्चा के लिए सहमत हुए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि 9 दिसंबर को लोकसभा चुनावी सुधारों पर बहस करेगी।
SIR electoral reforms debate: एसआईआर से समुदाय प्रभावित
विपक्ष का कहना है कि एसआईआर की वजह से कई समुदायों को मताधिकार से वंचित किया गया है। इसी मुद्दे पर 1 दिसंबर से सदन में निरंतर हंगामा हो रहा था, जिसकी वजह से कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
SIR electoral reforms debate: राज्यसभा में अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरुआत
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 और 10 दिसंबर को एसआईआर पर चर्चा शुरू करेंगे। चर्चा के लिए कुल दस घंटे निर्धारित किए गए हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चर्चा का जवाब देंगे, जबकि सदन के नेता जेपी नड्डा के भी अपनी बात रखने की उम्मीद है।
लोकसभा में राहुल गांधी लेंगे विपक्ष की कमान
लोकसभा में एसआईआर पर बहस फिर से शुरू होगी, जिसमें राहुल गांधी विपक्ष की ओर से दखल का नेतृत्व करेंगे। मेघवाल बुधवार को इस पर सरकार का जवाब देंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बार-बार एसआईआर के विरोध में संसद के अंदर और बाहर “एसआईआर रोको वोट चोरी रोको” के नारे लगाए और प्लेकार्ड उठाए। इन्हीं विरोधों के बाद सरकार चर्चा पर सहमत हुई।
शेड्यूल की आधिकारिक पुष्टि
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ और चुनावी सुधारों पर चर्चा को अंतिम रूप दिया गया है।
ये भी खबरें पढ़े… अमेरिका–भारत रिश्तों पर ‘राजनीतिक ठहराव’ का साया, विशेषज्ञ ने दी कड़ी चेतावनी







