Elephant Attack: पश्चिम मेदिनीपुर में सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही हाथियों की संख्या बढ़ गई है। इसी कारण जंगलमहल के इलाकों में हाथियों के हमले भी बढ़ते जा रहे हैं। बता दें, पिछले दो दिनों में हाथियों के हमलों की वजह से दो लोगों की जान चली गई है। जिसमें सोमवार की रात को एक की मौत हुई थी और दूसरे ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।

Elephant Attack: दो दिनों में दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार पहली घटना नयाबसात रेंज के बागाखुलिया गाँव के पास हुई। जहां भातुरबाधी का रहने वाला एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था, तभी फुटबॉल मैदान के पास एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन सोरेन के रूप में बताई जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत फैल गई है।

वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, स्थानीयों को लगातार अलर्ट
इस हादसे के अगले ही दिन मंगलवार की सुबह को दूसरी घटना हुई। यह घटना खड़गपुर के कलाईकुंडा रेंज के कुल्टीकोरी में हुई, जहाँ हाथी ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लगातार दो मौतों से पूरे जंगलमहल क्षेत्र में डर का माहौल है।

वन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों को हाथियों की गतिविधियों और लोकेशन के बारे में जानकारी देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
ये भी पढ़े… शामली में 50 हजार का इनामी बदमाश ‘समयदीन’ मुठभेड़ में ढेर, बरामद हुआ हथियारों का जखीरा







