kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके बाद जबरन धर्मांतरण कर निकाह कराने के आरोप का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने ग्राम शरीफापुर निवासी युवक मोहम्मद जीशान पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर पीड़िता के बयान दर्ज किए है।
क्या है मामला?
घटना कन्नौज जिले के ग्राम शरीफापुर की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, 29 नवंबर 2025 को उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद जीशान बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। लड़की के लापता होने के बाद परिवार ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश करते हुए युवती को बरामद कर लिया। फिलहाल उसे सुरक्षा की दृष्टि से आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है।
kannauj News: जबरन निकाह का दबाव
युवती के परिजनों का आरोप है कि लड़की बरामद होने के बाद भी आरोपी युवक उस पर लगातार धर्मांतरण और जबरन निकाह का दबाव बना रहा है। परिवार का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी को किसी प्रकार की मानसिक प्रताड़ना या दबाव में रखा गया होगा। यही कारण है कि परिजन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की विस्तृत शिकायत की। परिजनों न बताया कि जीशान हमारी बेटी को बहका कर ले गया था। अब वह उसका धर्मांतरण करवाकर जबरदस्ती निकाह करना चाहता है। हम अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं, इसलिए एसपी से गुहार लगाने आए हैं।
एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार
मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़िता से विस्तृत बयान दर्ज कराए जाएं और किसी भी प्रकार के दबाव या धमकी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए।
Report By: पंकज कुमार श्रीवास्तव
ये भी पढ़े… मिर्जापुर में शादी के 25 दिन बाद जीजा संग फरार हुई दुल्हन







