Bangladesh Crossing: उत्तरी 24 परगना में बीएसएफ ने एक ही परिवार के चार बांग्लादेशी नागरिकों को तब पकड़ लिया, जब वे दलाल को पैसे देकर बांग्लादेश लौटने का प्रयास कर रहे थे। उनके साथ एक भारतीय दलाल और एक टोटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया।
Bangladesh Crossing: हाकिमपुर चेकपोस्ट पर टोटो की तलाशी
सूत्रों के अनुसार, उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में हाकिमपुर सीमा के पास यह परिवार टोटो से भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहा था। जब यह टोटो हाकिमपुर चेकपोस्ट से गुजर रहा था, तो बीएसएफ जवानों को शक हुआ। इसके बाद टोटो को रोका गया और सभी की तलाशी ली गई। टोटो में पति, पत्नी और उनके दो नाबालिग बच्चे पाए गए। पूछताछ में पता चला कि यह परिवार बांग्लादेश का रहने वाला है और भारत से अपने बरिशाल स्थित घर लौट रहा था। परिवार ने यह भी स्वीकार किया कि वे एक भारतीय दलाल को पैसे देकर यह अवैध मार्ग अपना रहे थे।
भारतीय दलाल और टोटो चालक भी गिरफ्तार
Bangladesh Crossing: इसके बाद चारों बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर स्वरूपनगर थाने ले जाया गया। उनके साथ शामिल भारतीय दलाल और टोटो चालक शहाज़हान मल्ला को भी गिरफ्तार किया गया। अब इन आरोपियों को बसिरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया है।







