Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में मंगलवार को एक मासूम सी लगने वाली फोटो खिंचवाने की चाह ने सुरक्षा गार्ड की जान ले ली। द्वारिका सिटी कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहें एक बिजली मिस्त्री के नाबालिग बेटे के हाथों चली गोली ने मौके पर मौजूद 21 वर्षीय गार्ड की जिंदगी छीन ली। यह हादसा उस समय हुआ जब नाबालिग फोटो खिंचवाने के लिए गार्ड की लाइसेंसी बंदूक हाथ में ले रहा था।
अब पढ़े क्या है मामला…
जानकारी के अनुसार, मंसूरपुर क्षेत्र के गांव लछेड़ा निवासी बबलू, जो बिजली मिस्त्री है, मंगलवार को अपने नाबालिग बेटे के साथ द्वारिका सिटी साइट पर काम करने पहुंचे थे। मौके पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड शुभम पुत्र जोगेंद्र, निवासी बेहड़ा छू (थाना भोपा) वहां मौजूद था। किशोर ने शुभम से फोटो खिंचवाने के लिए उसकी बंदूक देने की जिद की। पहले तो शुभम ने इंकार किया मगर बच्चे की जिद के आगे हार मानकर उसने बंदूक थमा दी।
Muzaffarnagar News: फोटो लेते वक्त दबा ट्रिगर
फोटो लेने के दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सीधा शुभम के पेट में जा लगी। गोली लगते ही शुभम चीख कर जमीन पर गिर पड़ा। साथियों ने आनन-फानन में उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नई मंडी सीओ राजू कुमार साहू और थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक शुभम के पिता जोगेंद्र खेतों में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परिवार में मां बड़ा भाई अंकुर और एक छोटी बहन है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर बंदूक संभालने में थोड़ी सावधानी बरती जाती तो आज एक जिंदगी बच सकती थी।
ये भी पढ़े… वंदे मातरम् मुद्दे पर उलमा में एकजुटता, मौलाना इसहाक़ गोरा ने अरशद मदनी के पक्ष का दिया साथ







