Jalpaiguri Road Accident: हर दिन सड़क दुर्घटना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन फिर भी लोगों द्वारा वाहन चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता। हाल ही में जलपाईगुड़ी में देर रात दशदरगा इलाके में 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस घटना में बाइक और ट्रक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Jalpaiguri Road Accident: गंभीर घायल को पहुंचाया गया मेडिकल कॉलेज
Jalpaiguri Road Accident: स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात को दो युवक बाइक से जलपाईगुड़ी से सिलिगुड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही उसके साथ सवार दूसरे युवक को गंभीर हालत में लोगों ने तुरंत जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम, अफरा-तफरी का माहौल
Jalpaiguri Road Accident: यही नहीं हादसे के बाद पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली। दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की खबर पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस दुर्घटना स्थल पर देर से पहुंची। इस वजह से मृतक का शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। जिसकी वजह से पूरे हाईवे पर जाम लग गया और करीब एक घंटे तक वाहन बंद रहे।
ये भी पढ़ें…चुनाव आयोग का बड़ा कदम: 30 दिन में पार्टी संविधान जमा करें, वरना होगी कार्रवाई







