Palaniswami Chief Minister: 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एआईएडीएमके बुधवार को चेन्नई के बाहरी इलाके वनगरम में अपनी बेहद अहम एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल काउंसिल बैठकों का आयोजन कर रही है। चुनावी माहौल तेज होने के बीच इन बैठकों को पार्टी के भविष्य और संगठनात्मक मजबूती के लिए बेहद निर्णायक माना जा रहा है।
जयललिता के बाद चुनौतियों से जूझती पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद से एआईएडीएमके लगातार आंतरिक मतभेदों, नेतृत्व की चुनौतियों और चुनावी झटकों का सामना कर रही है। ऐसे समय में पार्टी का लक्ष्य है- एकजुटता दिखाना, गठबंधन समीकरण मजबूत करना और 2026 चुनाव के लिए स्पष्ट चेहरा तय करना।
Palaniswami Chief Minister: मेगा गठबंधन, पलानीस्वामी के नेतृत्व पर नजर
सूत्रों के अनुसार, पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और साथ ही अन्य क्षेत्रीय दलों को भी जोड़कर एक बड़ा मेगा गठबंधन बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। आज की बैठकों में इस गठबंधन स्ट्रक्चर को मजबूत दिशा देने की उम्मीद है। इन चर्चाओं के केंद्र में रहेंगे एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ई.के. पलानीस्वामी)। उन पर पार्टी को एकजुट रखने, गुटबाजी खत्म करने और चुनाव मैदान में मजबूत नेतृत्व प्रस्तुत करने का दबाव है। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव होगा-पलानीस्वामी को 2026 चुनावों के लिए एआईएडीएमके का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना।
2,500 से अधिक डेलीगेट्स की भागीदारी
जनरल काउंसिल बैठक की अध्यक्षता तमिलमगन हुसैन कर रहे हैं, जिसमें पूरे राज्य से 2,500 से अधिक सदस्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल को जयललिता और पलानीस्वामी के बड़े-बड़े कटआउट से सजाया गया है, जिससे पार्टी अपनी विरासत और वर्तमान नेतृत्व के मिश्रण का संदेश दे रही है। पार्टी ने लगभग 10,000 उपस्थित लोगों के लिए भोजन और लॉजिस्टिक्स का इंतजाम किया है। वनगरम स्थित एक निजी वेडिंग हॉल में चल रही इस बैठक को सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े सुरक्षा घेरे में रखा है।
ये भी खबरें पढ़े… संसद में दिनभर गर्मी, शाम 5 बजे अमित शाह देंगे जवाब: चुनाव सुधारों पर आज निर्णायक बहस







