ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश

Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश

Microsoft

Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला इन दिनों भारत दौरे पर हैं। वह मसूरी भी गये, वहां से उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा हुई कि कंपनी भारत में 17.5 अरब डालर का निवेश करेगी। इसमें आश्चर्य भी हो रहा है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार भारत पर बहुत सारे टैक्सों की बौछार कर रहे हैं। भारत को इसमें राहत नहीं दिख रही है। फिर भी यह उदारता कैसे ?

यह ध्यान देने की बात है कि भारत की विकाशसील अर्थव्यवस्ता है। अमेरिका इस बात को जानते हुए नकार नहीं सकता कि भारत की आबादी में मध्यम वर्ग की जनसंख्या उतनी है, जितनी अमेरिका की कुल आबादी। इसलिए अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा सहारा भारत से भी मिल रहा है। एक बार अमेरिका के पूर्व राष्टपति ओबामा ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि भारत के पास अर्थव्यवस्ता को पटरी पर लाने की बहुत बड़ी गुंजाइश है। इसी प्रसंग में नडेला की अरबों निवेष करने की उदारता में अमेरिका को ही फायद है।

यह बात भी सामने आई है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई में माइक्रोसाफ्ट 23 अरब डालर का नया निवेश करेगी। इस निवेश का ज्यादातर हिस्सा 17.5 अरब डालर भारत में खर्च होगा। इसका कारण ही यही है कि दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में भारत की साख है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ जब एआइ की बात आती है, तब दुनिया भारत को लेकर सकारात्मक है। सत्य नडेला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई है। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है, जहां माइक्रोसाफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस मौके का इस्तेमाल नवाचार करने और एक बेहतर धरती के लिए एआइ की ताकत का फायदा उठाने के लिए करेंगे।’’ एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में नडेला ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेरणादायक बातचीत के लिए धन्यवाद। देश की महत्वाकांक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी 17.5 अरब डालर का निवेश करने जा रही है।’’

इसमें किसी भी तरह का शक नहीं है कि भारत दुनिया में डिजिटल मार्केट के सर्वोपरी देशों में एक है। यहां नये और बड़े अवसरों के लिए अच्छी जमीन है। दुनिया भारत को एक नये नजरिए से देख रही है। वैसे भी तकनीकी ज्ञान में विश्व में हर जगह भारत से गये लोग हैं।

ये भी पढ़े… वंदे मातरम् के दो टुकड़े… और देश का विभाजन? शाह का कांग्रेस पर बड़ा वार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल