ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » China fire news: चीन में रिहायशी बिल्डिंग में आग, 12 लोगों की मौत

China fire news: चीन में रिहायशी बिल्डिंग में आग, 12 लोगों की मौत

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शान्ताउ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि यह बिल्डिंग खुद से बनाई गई रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट की थी। आग ने करीब 150 वर्ग मीटर (लगभग 1,600 वर्ग फुट) क्षेत्र को प्रभावित किया।जिसमें 160 लोगों की मौत हुई थी। हांगकांग हादसे के बाद चीन सरकार ने ऊंची इमारतों में आग के खतरों को कम करने के लिए अभियान शुरू किया था।
CHINA FIRE

China fire news: चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शान्ताउ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरकारी मीडिया के अनुसार, दक्षिणी चीन की एक चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग में 12 लोग मारे गए।

आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ?

स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि यह बिल्डिंग खुद से बनाई गई रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट की थी। आग ने करीब 150 वर्ग मीटर (लगभग 1,600 वर्ग फुट) क्षेत्र को प्रभावित किया। चाओनान डिस्ट्रिक्ट फायर एंड रेस्क्यू टीम ने कहा कि आग के कारणों की जांच और उसके बाद के काम व्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं।

China fire news: शुरुआती रिपोर्ट में क्या बताया गया था?

सुबह की शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 4 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। बाद में सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने कुल मौतों की संख्या 12 बताई।

हांगकांग हादसे से जुड़ा सबक

China fire news: यह हादसा पिछले महीने हांगकांग में लगी भीषण आग के बाद हुआ, जिसमें 160 लोगों की मौत हुई थी। हांगकांग हादसे के बाद चीन सरकार ने ऊंची इमारतों में आग के खतरों को कम करने के लिए अभियान शुरू किया था।

 

यह भी पढ़ें: Surat Fire: सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 8वीं मंजिल तक कई दुकानें राख

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल