Aniruddhacharya News: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं और बेटियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब उनके लिए कानूनी मुश्किलों का कारण बनती दिख रही है। इस मामले में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
हिंदू महासभा की नेत्री ने की थी शिकायत
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ यह शिकायत दायर की थी। उनका आरोप है कि कथावाचक ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने एक वीडियो में “बेटियों” को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो समाज में गलत संदेश फैलाता है।अदालत ने शिकायत को स्वीकार करते हुए केस दर्ज किया है। अब यह मामला औपचारिक रूप से न्यायिक प्रक्रिया में प्रवेश कर चुका है।
Aniruddhacharya News:विवादित बयान से मचा था हंगामा
यह वीडियो अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कथित तौर पर कहा था कि आजकल की बेटियों की शादी 23–24 साल में होती है, तब तक वे कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराज़गी फैली और मामला तुरंत तूल पकड़ गया। महिलाओं ने बड़ी संख्या में इस बयान पर आपत्ति जताई।
कोर्ट में 1 जनवरी को दर्ज होंगे वादी के बयान
सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद के बाद अब अगला कदम वादी के बयान रिकॉर्ड करना है। अदालत ने 1 जनवरी की तारीख तय की है। उस दिन मीरा राठौर अदालत में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगी।कानूनी जानकारों का मानना है कि वादी के बयान के बाद कथावाचक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं तथा उनके खिलाफ आगे की धाराएं भी लग सकती हैं।
Aniruddhacharya News:कथावाचक के लिए बढ़ सकती हैं परेशानियां
सोशल मीडिया पर फैल चुके इस वीडियो और अब अदालत में दर्ज हुए परिवाद के कारण अनिरुद्धाचार्य गंभीर कानूनी संकट में फंसते दिखाई दे रहे हैं। यदि मामले में आगे सख्त धाराएं लगती हैं, तो उन्हें अदालत में लंबी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: IPL 2026 मेगा ऑक्शन में भूचाल! पर्स पावर बनाम स्लॉट स्ट्रैटेजी कौन किस पर







