ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Loksabha News: कांग्रेस का वॉकआउट, SIR पर अमित शाह के जवाब के बाद लोकसभा स्थगित

Loksabha News: कांग्रेस का वॉकआउट, SIR पर अमित शाह के जवाब के बाद लोकसभा स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्ष ने SIR को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए, तीखी बहस के बीच कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।
Loksabha News

Loksabha News: संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन SIR पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष आमने-सामने दिखे। तीखी बहस के बीच कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित कर दी गई।

गांधी-शाह के बीच तीखी नोकझोंक

चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह को खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस की चुनौती दी। राहुल ने आरोप लगाया कि RSS देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही है और बीजेपी चुनावों में इनका इस्तेमाल करती है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में “वोट चोरी” के माध्यम से बीजेपी की सरकार बनाई गई।

Loksabha News: विपक्ष ने SIR और वोट चोरी पर सरकार को घेरा

लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्ष ने SIR को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए। विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची में मनमाने बदलावों का रास्ता खोलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

अमित शाह का जवाब: अवैध घुसपैठ मुख्य मुद्दा

गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अवैध घुसपैठियों को मतदाता सूची में रखने की पैरवी कर रहा है। शाह ने बताया कि पहला SIR 1952 में हुआ था, जब देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वे दोनों ही संघ की विचारधारा से जुड़े हैं और इसमें विपक्ष को समस्या नहीं होनी चाहिए।

 

ये भी पढ़ें…Up News: पति के परदेस से लौटने पर पत्नी का फूटा गुस्सा: पूछा कमाए गए पैसे कहां खर्च किए?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल