E Cigarettes: लोकसभा में गुरुवार को ई-सिगरेट को लेकर हुआ विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय सदन के भीतर ई-सिगरेट पी रहे हैं, जबकि देशभर में यह प्रतिबंधित है।
ई-सिगरेट विवाद ने बढ़ाया तनाव
अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए सौगत रॉय की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में प्रतिबंधित चीज़ों का उपयोग स्वीकार्य नहीं है। इस आरोप के बाद संसद परिसर के बाहर सौगत रॉय को सिगरेट पीते देखा गया। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह ने उनसे कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सही नहीं।
E Cigarettes: बीजेपी नेताओं के तंज और बहस
गिरिराज सिंह ने सौगत रॉय पर टिप्पणी करते हुए कहा, “दादा, चोरी भी करते हैं तो खुलेआम करते हैं, और सिगरेट भी खुलेआम पीते हैं।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस तेज हो गई। कई यूज़र्स ने इसे दोहरे मापदंड बताते हुए टिप्पणी की।
लोगों ने उठाया दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा
इस घटना के बाद चर्चा दिल्ली के वायु प्रदूषण पर मुड़ गई। वरिष्ठ पत्रकार रूबी अरुण ने फेसबुक पर लिखा कि दिल्ली में लोग रोज़ाना “14 सिगरेट के बराबर” जहरीली हवा फेफड़ों में खींच रहे हैं, लेकिन इस पर राजनीति चुप है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसदों को प्रदूषण पर आवाज उठाने की फुर्सत नहीं, मगर 81 वर्षीय सांसद को रोककर दिखावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…योगी सरकार का बड़ा कदम, ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत हमीरपुर में विशेष शिविर







