ख़बर का असर

Home » टेक - ऑटो » फोन स्पेस बढ़ाने के लिए सैमसंग के इन ऐप्स को करें अनइंस्टॉल: जानें क्या हैं हटाने के फायदे?

फोन स्पेस बढ़ाने के लिए सैमसंग के इन ऐप्स को करें अनइंस्टॉल: जानें क्या हैं हटाने के फायदे?

सैमसंग स्मार्टफोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स होते हैं जिनका ज्यादातर यूज नहीं होता। एक्सपर्ट्स के अनुसार, Samsung Free, Samsung TV Plus, Samsung Shop, Samsung Kids जैसे 5 ऐप्स को हटाने से फोन का स्टोरेज बढ़ेगा और परफॉरमेंस स्मूद हो जाएगी।
सैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्ट

Samsung Apps: अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट्स की माने तो मोबाइल में कई ऐसे ऐप्स होते है जिनका कोई उपयोग नहीं होता और कम ही लोग इन्हें यूज करते है इसीलिए सैमसंग यूजर्स को ये 5 ऐप्स अपने फोन से तुरंत हटा देने चाहिए इससे आपके फोन में स्टोरेज की समस्या कम हो सकती है।

क्यों ज़रूरी है फालतू Samsung Apps हटाना?

जब भी हम किसी नए फोन को खरीदते है तो उसमें पहले से कई ऐप्स प्री डाउनलोडेड होते है, जिनका आमतौर पर न के बराबर इस्तेमाल होता है। जेड नेट की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप सैमसंग के फोन से इन ऐप्स को हटा देंगे तो इससे स्टोरज खाली होगा, जिससे आपका फोन स्मूद चलेने लगेगा।

Samsung Apps: सैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्टसैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्ट
सैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्ट

ऐप्स हटाना क्यों ज़रूरी

Samsung Free: सैमसंग यूजर्स अपने फोन में इस ऐप को पहले से मौजूद पाते है। इसमें आप अलग-अलग टीवी शोज, मूवीज, न्यूज आदि फ्री में देख सकते है। लेकिन ज्यादातर सैमसंग यूजर्स इसका यूज नहीं करते है।

Samsung TV Plus: यह भी सैमसंग द्वारा दी जाने वाली फ्री टीवी सर्विस है। इसमें आपको 1100 से अधिक लाइव टीवी चैनल देखने को मिलते है। लेकिन नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार का ज्यादा लोगों की पसंद होती है ऐसे में यह ऐप फोन में सिर्फ स्टोरेज भरने का कार्य करता है। इसीलिए आप अगर इस आप का उपयोग नहीं करते है तो इससे अनइंस्टॉल कर सकते है।

सैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्ट
सैमसंग यूजर्स के लिए ज़रूरी अलर्ट

Samsung Shop: इस ऐप के जरिए आपको सैमसंग द्वारा दी जा रही डील्स के बारे मे जानकारी मिलती है। यही नहीं इससे आप सैमसंग के लेट्स सभी प्रोडक्ट्स की खरीदी कर सकते है। ज्यादातर लोग सैमसंग की वेबसाइट में जाकर डील्स के बारे में जानकारी ले लेते है और इस वजह से इसका उपयोग कम ही होता है।

Samsung Kids: इस ऐप बच्चों से संबंधित चीजें देखते को मिलती है। जिसमें कई गेम्स संग फन एक्टिविटीज मौजूद हैं। इसीलिए कम ही लोगों को इस ऐप की जरूर होती है। ऐसे में आप अपने फोन से इस ऐप को हटा सकते है।

इन सभी ऐप्स को आप चाहे तो इंस्टॉल रहने दे सकते है इनसे कुछ नुकसान नहीं होता है। इन ऐप्स को हटाने का मुख्य कारण फोन स्पेस बनाना और स्टोरेज को जरूरत मुताबिक खाली करना है। अगर आप इन ऐप्स को भविष्य में कभी यूज करना चाहे तो प्लेस्टोर पर जा कर इन्हें इंस्टॉल कर सकते है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल