Rahul Gandhi: केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का स्वभाव एक जैसा है- “चुनाव हारते हैं, विदेश जाते हैं और वहां भारत की बदनामी करते हैं।”
तेजस्वी पर निशाना: “पार्टी में भरोसा कम हुआ”
राय ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव विदेश में हैं, क्योंकि अब उन पर उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं का विश्वास कम हो गया है। उन्होंने कहा कि हार के बाद पार्टी को आत्मचिंतन की जरूरत थी, लेकिन तेजस्वी सब छोड़कर विदेश चले गए।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी को लेकर बयान
राय ने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विदेश यात्रा पर जाना उनकी आदत बन गई है। उन्होंने कहा—“तेजस्वी बिहार में नहीं रहना चाहते और राहुल देश में नहीं रहना चाहते। दोनों बार-बार विदेश भागते हैं और लौटकर देश के खिलाफ बोलते हैं।”
तेजस्वी के ताज़ा आरोपों पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत सरकारी मशीनरी की वजह से हुई। इस पर राय ने कहा कि यदि मशीनरी ही चुनाव जिताती है, तो जिन सीटों पर राजद 100–200 वोटों से जीती, वह कैसे संभव हुआ? राय ने पूछा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी का विदेश जाना क्या नेता प्रतिपक्ष के पद की गंभीरता को दर्शाता है? भाजपा सांसदों ने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया है।
ये भी पढ़ें…जानिए क्या है ई-सिगरेट, इसकी शुरुआत कैसे हुई तथा स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद या हानिकारक?







