Up News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। एक युवती और एक शादीशुदा महिला के परिवारों का आरोप है कि उन्हें बहला फुसलाकर ले जाया गया और धर्म परिवर्तन करा दिया गया।
विहिप ने की त्वरित कार्रवाई की मांग की
विहिप के चेयरमैन गोपाल राय ने बताया कि एक मामला कुशीनगर का है, जहां डेढ़ साल पहले शादी हुई महिला को एक युवक allegedly अपने साथ ले गया और धर्म परिवर्तन करा दिया। परिवार को आज तक उसकी कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने भी उचित कार्रवाई नहीं की थी।
Up News: ईसाईकरण और अधिक बढ़ रहा- गोपाल राय
गोपाल राय का कहना है कि परिषद को देशभर से इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और दलित परिवारों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। कुछ युवक हिंदू नाम अपनाकर लड़कियों से संपर्क बढ़ाते हैं और बाद में ब्लैकमेल करते हैं।
पीड़ित परिवारों की भावनात्मक अपील
देवानंद शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को आशिक अंसारी नामक युवक ने बहला-फुसलाया और धर्म परिवर्तन करा लिया। वहीं, अर्चना तिवारी ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी चाहिए।
Up News: विहिप का जागो हिंदू जागो अभियान
विहिप ने अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ‘जागो हिंदू जागो’ अभियान के तहत परिवारों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी पहचान की जांच अवश्य करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें…Rahul Gandhi: नित्यानंद राय का हमला: “तेजस्वी और राहुल गांधी का स्वभाव एक जैसा”







