Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बंदरों के उत्पात से परेशान किसानों ने एक ऐसा अनोखा और प्रभावी तरीका अपनाया है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। खेतों में झुंड के झुंड आकर गन्ना और अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे शरारती बंदरों से निजात पाने के लिए अब किसान खुद भालू का वेश धारण करके ड्यूटी कर रहे हैं।
आतंक से त्रस्त प्रशासन विफल
बिजनौर के चंदोक क्षेत्र के गांवों में बंदरों का आतंक इतना बढ़ चुका था कि किसानों को अपनी दिन-रात की मेहनत बर्बाद होते देखना पड़ रहा था। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे इन बंदरों ने न केवल ग्रामीणों को परेशान किया बल्कि खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। गाँव के किसान राकेश ने बताया कि बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। फसल की रखवाली करना किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी।
Bijnor News: युवाओं की पहल भालू ड्रेस का निवेश
जब पारंपरिक उपाय विफल हो गए, तो गाँव के युवा किसानों ने मिलकर एक अनूठी योजना बनाई। उन्होंने आपस में पैसे इकट्ठा किए और बाजार से एक खूंखार दिखने वाली भालू की पोशाक खरीदी। अब यह ‘डरावनी ड्रेस’ ही उनकी फसलों की रक्षक बन गई है।
भालू बनकर खेतों में दौड़ रहे युवक
यूपी के बिजनौर में बंदरों का आतंक है। बंदर झुंड में आते हैं और गन्ने समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर देते हैं। लेकिन, अब किसानों ने बंदरों से निपटने का अनोखा तरीका अपनाया है।
किसान भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में उछलकूद कर रहे हैं। इससे बंदर डर जाते… pic.twitter.com/THGid9Ld7F
— Hari Narayan Tiwari (@HariNarayan151) December 12, 2025
भालू की उछलकूद बंदरों की दौड़
किसान मनीष बताते हैं कि अब हर दिन गाँव का एक युवक बारी-बारी से इस भालू की पोशाक को पहनता है और खेतों में उछलकूद करता है। जैसे ही शरारती बंदरों की नजर इस विशाल और डरावने भालू पर पड़ती है वे तुरंत डरकर वहाँ से भाग जाते हैं। यह अनूठा प्रयोग किसानों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह डरावनी ड्रेस ही उनकी सबसे बड़ी राहत है। इस पहल से उन्हें बंदरों के उत्पात से काफी हद तक निजात मिली है और वे अपनी मेहनत की फसलों को सुरक्षित रखने में सफल हो रहे हैं। भालू बनकर खेतों में दौड़ रहे इन किसानों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है जो दिखाता है कि जरूरत पड़ने पर भारतीय किसान कैसे इनोवेटिव तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ निकालते हैं। यह कहानी किसानों के साहस और नवाचार का एक शानदार उदाहरण है।
ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में मस्जिद के मुअज्जिन ने दी दरोगा को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप







