ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ DM का मानवीय चेहरा, रैन बसेरे के बाहर बेसहारा बच्चे का जन्मदिन मनाया यादगार

हापुड़ DM का मानवीय चेहरा, रैन बसेरे के बाहर बेसहारा बच्चे का जन्मदिन मनाया यादगार

​Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देर रात एक असाधारण दृश्य देखने को मिला जिसने यह साबित कर दिया कि प्रशासन का दायित्व केवल आदेश देने तक सीमित नहीं बल्कि संवेदनशीलता और मानवीय जुड़ाव भी इसका अभिन्न अंग है। जिले के जिलाधिकारी (DM) अभिषेक पांडेय ने रैन बसेरे के बाहर एक बेसहारा बच्चे का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाकर एक मिसाल पेश की है।

​औचक निरीक्षण बना खुशियों का जश्न

​शुक्रवार की देर रात, डीएम अभिषेक पांडेय रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। सुरक्षा साफ-सफाई और मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय, उनकी नज़र रैन बसेरे के बाहर खड़े कुछ बच्चों पर पड़ी। एक बच्चे के हाथ में छोटा-सा केक देखकर डीएम ने उससे बातचीत शुरू की। जब मासूमियत से बच्चे ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है तो माहौल बदल गया। 2016 बैच के कर्मठ आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बिना किसी औपचारिकता के वहीं तत्काल जन्मदिन मनाने का फैसला किया। अधिकारियों को बुलाया गया और रैन बसेरे के बाहर ही खुशियों का एक छोटा-सा जश्न शुरू हो गया। केक काटा गया और सभी निराश्रित बच्चों के साथ खुशियां बांटी गईं। बच्चों के चेहरे पर जो सहज मुस्कान थी वह उस पल की सबसे बड़ी पहचान बन गई। उन्होंने डीएम के साथ सेल्फी ली हंसी-मजाक किया और पल भर के लिए अपनी तमाम मुश्किलों को भुलाकर जश्न में डूब गए।

Hapur News: ​राहगीरों ने सराहा संवेदना का स्पर्श

​यह हृदयस्पर्शी दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर और आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। कई लोगों ने इसे प्रशासन का मानवीय चेहरा बताया जो समाज के सबसे कमज़ोर और उपेक्षित वर्ग के साथ जुड़ने की इच्छा रखता है। डीएम अभिषेक पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग से जुड़ना और उनकी पीड़ा को समझना प्रशासनिक कार्य के लिए उतना ही आवश्यक है जितना कि निरीक्षण और आदेश देना।

​डीएम की इस पहल की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे एक छोटे लेकिन गहरे असरदार कदम के रूप में देख रहे हैं जो न केवल बच्चों के जीवन में खुशियां भरता है बल्कि समाज में भरोसा और संवेदनशीलता भी जगाता है।

​आईआईटीयन तेज-तर्रार अफसर और मानवीय व्यक्तित्व

​मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अभिषेक पांडेय 1991 में जन्मे और आईआईटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं। 2016 बैच के इस आईएएस अधिकारी को उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार और कर्मठ अफसरों में गिना जाता है। प्रशासनिक करियर की शुरुआत 2017 में गाजीपुर में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) और हाल ही में मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। हापुड़ का कार्यभार संभालने से पहले मेरठ में शहरी विकास और ट्रैफिक सुधार के लिए उनके काम को काफी सराहा गया था।

ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में मस्जिद के मुअज्जिन ने दी दरोगा को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल