Isis news: ISIS के आतंकी नेटवर्क से जुड़े एक बड़े और चौंकाने वाले खुलासे ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। जांच में सामने आया है कि भारत में सक्रिय एक ISIS मॉड्यूल सिर्फ कट्टरपंथी गतिविधियों तक सीमित नहीं था, बल्कि आतंकवाद को फंड करने के लिए जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी जैसे अपराधों में भी शामिल था।
खैर की लकड़ी की तस्करी से जुटाए जा रहे थे करोड़ों
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सक्रिय ISIS मॉड्यूल संरक्षित वन क्षेत्रों से खैर के पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा था। इस लकड़ी की तस्करी के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए जा रहे थे, जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिशों को अंजाम देने में किया जाता था।
Isis news: पडघा गांव से ऑपरेट हो रहा था आतंकी नेटवर्क
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ठाणे के पडघा गांव से संचालित यह कथित ISIS मॉड्यूल स्थानीय जंगलों से खैर की लकड़ी चोरी कर उसकी स्मगलिंग करता था। इस मामले में ईडी ने 11 दिसंबर को दिल्ली, हजारीबाग, कोलकाता और प्रयागराज समेत कई शहरों में छापेमारी की। इसके अलावा बोरीवली-पडघा के जुड़वां गांवों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
Isis news: छापेमारी में करोड़ों की नकदी और जेवर जब्त
यह मनी लॉन्ड्रिंग जांच नवंबर 2023 में NIA द्वारा दर्ज उस केस से जुड़ी है, जिसमें पडघा स्थित बैन ISIS मॉड्यूल और संगठन के भारत में मृत घोषित स्वघोषित नेता साकिब नाचन का नाम सामने आया था। छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 3.70 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 करोड़ रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए।
कत्था उद्योग की आड़ में हो रही थी तस्करी
Isis news: ईडी के अनुसार, बोरीवली-पडघा ISIS मॉड्यूल से जुड़े लोग संरक्षित वन क्षेत्रों से खैर के पेड़ों की कटाई कर उनकी तस्करी करते थे। खैर से बनने वाला कत्था पान और आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल होता है। जांच के दौरान ईडी ने उन कंपनियों और संस्थानों पर भी छापेमारी की, जो इन संदिग्ध लोगों से खैर की लकड़ी खरीद रही थीं।
यह भी पढ़ें: ढाका के बाजार में 12 मंजिला इमारत में भीषण आग, 42 लोगों को सुरक्षित निकाला गया







