RAM MANDIR: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक में अयोध्या में एक और मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी धार्मिक आयोजनों, मंदिर निर्माण और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
रामलला के पूर्व विराजमान स्थल पर बनेगा मंदिर
ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि जिस स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम अपने भाइयों के साथ विराजमान थे, वहां एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसी परिसर में राम मंदिर आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में एक स्मारक भी बनाया जाएगा।
RAM MANDIR: 31 दिसंबर को मनाई जाएगी प्रतिष्ठा द्वादशी
श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर के सात उप-मंदिरों के शिखरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी प्रमुख कार्यक्रम अंगद टीला पर आयोजित होंगे। ट्रस्ट के अनुसार, 27 से 31 दिसंबर तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मंडल पूजा, श्री राम कथा और श्री रामचरितमानस का संगीतमय अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा। इन आयोजनों में श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रहने की संभावना है।
भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन
कार्यक्रमों के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर और तृप्ति शाक्य भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही कथक नृत्य नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि मंदिर निर्माण में कार्यरत लगभग 400 श्रमिकों को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 19 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।
पहले भी हो चुका है भव्य आयोजन
गौरतलब है कि 25 नवंबर को श्री राम मंदिर में ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे थे।
ये भी पढ़े… राहुल गांधी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, बोले- RSS का बड़ा योगदान







