ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » भाई-बहन को कपल समझ बैठी मऊ की ‘इंस्पेक्टर साहिबा’, रील-बाज़ अंदाज़ में चेकिंग करते वीडियो वायरल

भाई-बहन को कपल समझ बैठी मऊ की ‘इंस्पेक्टर साहिबा’, रील-बाज़ अंदाज़ में चेकिंग करते वीडियो वायरल

Mau News

Mau News: मऊ से एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यह मामला शहर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के बाहर का है, जहां पुलिस की एक इंस्पेक्टर साहिबा अपने रील-बाज़ अंदाज़ के लिए चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर साहिबा ने कलरफुल ड्रेस पहनकर माइक लगाकर चेकिंग शुरू की। यह दृश्य मानो किसी शूटिंग के सेट का हिस्सा हो, इतना नाटकीय और आकर्षक था।

भाई-बहन को समझ बैठीं कपल

मंदिर दर्शन के लिए आए एक भाई-बहन के जोड़े को इंस्पेक्टर साहिबा ने पहले कपल समझ लिया। दोनों को रोककर उन्होंने तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने जब स्पष्ट किया कि लड़की उसकी बहन है, तो इंस्पेक्टर साहिबा को यकीन करने में भी समय लगा।  सत्यापन के लिए साहिबा ने परिवार को कॉल किया और पुष्टि होने के बाद दोनों को जाने दिया। जाते-जाते इंस्पेक्टर साहिबा ने मजेदार सलाह भी दी कि अगली बार माता-पिता के साथ आएं। इस पर मौके पर मौजूद लोग मुस्कराए बिना नहीं रह सके।

Mau News: सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने इंस्पेक्टर साहिबा को प्यार से “रील इंस्पेक्टर”  का नाम दे दिया है। लोग उनके इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भले ही सुरक्षा की भावना जगाना प्राथमिक उद्देश्य हो, मगर इस अंदाज़ ने सुरक्षा को मनोरंजक भी बना दिया।

मऊ पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना भी है। ऐसे में इंस्पेक्टर साहिबा की यह छोटी सी पहल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

ये भी पढ़े… खीरी के SP संकल्प शर्मा को DIG पद पर पदोन्नति, जानें 2012 बैच के IPS अधिकारी की महत्वपूर्ण उपलब्धि…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल