Mau News: मऊ से एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यह मामला शहर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के बाहर का है, जहां पुलिस की एक इंस्पेक्टर साहिबा अपने रील-बाज़ अंदाज़ के लिए चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर साहिबा ने कलरफुल ड्रेस पहनकर माइक लगाकर चेकिंग शुरू की। यह दृश्य मानो किसी शूटिंग के सेट का हिस्सा हो, इतना नाटकीय और आकर्षक था।
भाई-बहन को समझ बैठीं कपल
मंदिर दर्शन के लिए आए एक भाई-बहन के जोड़े को इंस्पेक्टर साहिबा ने पहले कपल समझ लिया। दोनों को रोककर उन्होंने तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने जब स्पष्ट किया कि लड़की उसकी बहन है, तो इंस्पेक्टर साहिबा को यकीन करने में भी समय लगा। सत्यापन के लिए साहिबा ने परिवार को कॉल किया और पुष्टि होने के बाद दोनों को जाने दिया। जाते-जाते इंस्पेक्टर साहिबा ने मजेदार सलाह भी दी कि अगली बार माता-पिता के साथ आएं। इस पर मौके पर मौजूद लोग मुस्कराए बिना नहीं रह सके।
भाई–बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुंचे तो UP पुलिस की मऊ म तैनात इंस्पेक्टर साहिबा ने उन्हें कपल होने के संदेह में रोका, पूछताछ की।
परिवार वालों से फोन पर बात करके भी संतुष्टि नहीं मिली कि जाते-जाते भाई–बहन से कहा कि गार्जियन को साथ लेकर आया करिए। pic.twitter.com/brtfYtybeW
— Vineet G 🇮🇳 (@aapka_vineet) December 15, 2025
Mau News: सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने इंस्पेक्टर साहिबा को प्यार से “रील इंस्पेक्टर” का नाम दे दिया है। लोग उनके इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भले ही सुरक्षा की भावना जगाना प्राथमिक उद्देश्य हो, मगर इस अंदाज़ ने सुरक्षा को मनोरंजक भी बना दिया।
मऊ पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना भी है। ऐसे में इंस्पेक्टर साहिबा की यह छोटी सी पहल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
ये भी पढ़े… खीरी के SP संकल्प शर्मा को DIG पद पर पदोन्नति, जानें 2012 बैच के IPS अधिकारी की महत्वपूर्ण उपलब्धि…







