Katihar News: कहते हैं कि असली साहस की पहचान मुश्किल वक्त में ही होती है। कटिहार रेल मंडल में ऐसा ही एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। यह साहसिक घटना अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
अब पढ़े क्या है मामला…
यह मामला कटिहार रेल मंडल के सुधानी पुल का है, जहां सियाहदह से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस अचानक तेज झटके के साथ पुल पर रुक गई। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और किसी बड़े हादसे की आशंका गहराने लगी। जांच में सामने आया कि ट्रेन का हुस पाइप खुल गया था, जिसके कारण आगे बढ़ना संभव नहीं था। इसी दौरान बारसोई में तैनात आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर अजित कुमार ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के स्थिति को संभालने का निर्णय लिया। ऊंचे रेल पुल पर चढ़कर, जान की परवाह किए बिना उन्होंने खुले हुस पाइप को ठीक करने का जिम्मा उठाया। इस चुनौतीपूर्ण कार्य में कई रेलकर्मियों ने भी तत्परता से उनका सहयोग किया।
Katihar News: यात्रियों ने ली राहत की सांस
काफी मशक्कत के बाद हुस पाइप को सफलतापूर्वक दुरुस्त कर लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर और रेलकर्मियों की सूझबूझ, तत्परता और बहादुरी के चलते एक बड़ा रेल हादसा टल गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
यह घटना न सिर्फ कर्तव्यनिष्ठा और साहस की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित निर्णय और सतर्कता कैसे सैकड़ों जिंदगियों को सुरक्षित रख सकती है। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर अजित कुमार का यह जज्बा निश्चित रूप से प्रशंसा के योग्य है।
Report By: Rajnish Kumar
ये भी पढ़े… रायबरेली से बड़ी खबर, 135 साल पुराने रामजानकी मंदिर से चोरी हुए राम-लक्ष्मण-सीता की मूर्ति, कीमत 12 करोड़







