Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ते जा रहे है। बीच कुछ महीनों में दोनों की कीमती धातुओं में काफी उछाल देखने को मिला है। इसी के साथ प्रॉफिट बुकिंग भी अच्छी खासी देखने को मिली है। स्थानीय बाजारों में सोमवार 15 दिसंबर को सोने का भाव 1.34 लाख रुपये/10 ग्राम के आस पास रहा जबकि चांदी 1.98 लाख रुपये/किलो के करीब चल रही है।

Gold Silver Price Today: आज का सोना-चांदी भाव
सर्राफा बाजार की बात करें तो वर्तमान में 24 कैरेट सोने का भाव 1,33,900 रुपये/10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,740 रुपये/10 ग्रामके करीब है। इसी के साथ चांदी 1,97,900 रुपये/किलो के आसपास चल रही है।

सोना अभी अपने अहम रुकावट वाले स्तरों के आसपास मजबूती बना हुआ है,वही चांदी की बात करें तो यह अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँचने के बाद थोड़ी कमजोरी दिखाई दे रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय हालात, ब्याज दरों में बदलाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती या घटती मांग से सोना और चांदी के दामों की दिशा तय होगी।
सोना मजबूत, चांदी में नरमी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतें अभी आवश्यक रेजिस्टेंस लेवल के नीचे स्थिर बनी हुई हैं, जिसका मतलब फिलहाल वह पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहा है। बता दें, सोने को 1,32,000 से 1,31,000 रुपये के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल रहा है। अगर किसी भी वजह से सोने की कीमत 1,35,000 रुपये से ज्यादा बढ़ती हैं, तो कमजोर रुपये और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने के करीब-करीब 1,37,000 रुपये या 1,40,000 रुपये तक पहुंचने के आसार है।

निवेशकों के लिए मौका या चुनौती
इसके बाद चांदी की बात करी जाए तो इसके 2 लाख रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जो के विशेषज्ञों के अनुसार प्रॉफिट बुकिंग और अल्पकालिक नरमी बताते है।
विशेषज्ञों के की माने तो चांदी की कीमत के लिए 1,80,000 से 1,81,000 रुपये प्रति किलो के आसपास मजबूत सहारा माना जा रहा है, लेकिन अगर बिकवाली बढ़ जाती है तो दाम इससे नीचे भी जाने के अनुमान हैं। आने वाले समय में चांदी के लिए 1,95,000 से 2,00,000 रुपये प्रति किलो का स्तर बड़ी रुकावट हो सकता है। लंबे समय के नजरिए से चांदी का रुझान सकारात्मक बताया जा रहा है। कीमतों में गिरावट को लंबे समय के निवेश के लिए अच्छा मौका माना जा सकता है।







