ख़बर का असर

Home » बिहार » भवानीपुर में मानवता शर्मसार, बुजुर्ग पर अमानवीय हमला, हाथ-पैर तोड़, पेशाब कराने का आरोप

भवानीपुर में मानवता शर्मसार, बुजुर्ग पर अमानवीय हमला, हाथ-पैर तोड़, पेशाब कराने का आरोप

Bhagalpur News

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज और अमानवीय घटना सामने आई है। बिरबन्ना गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध लोथी मंडल, पिता स्वर्गीय मिश्री मंडल, को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। फिलहाल पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

आग सेकते समय किया गया हमला

घायल लोथी मंडल ने अस्पताल में दिए अपने बयान में बताया कि वह बीते दिन संध्या समय गांव के ही घायल जनार्दन प्रसाद सिंह के घर के पास आग सेक रहा था। उसी दौरान गांव का ही मोहम्मद मंजूर अली अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वृद्ध के हाथ और पैर टूट गए।

Bhagalpur News: अमानवीय व्यवहार का गंभीर आरोप

पीड़ित ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने उसके साथ घोर अमानवीय व्यवहार करते हुए जबरन उसके मुंह में पेशाब कर दिया। इस घटना ने न केवल पीड़ित को शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी तोड़ दिया है। पीड़ित के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हमले की बर्बरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

काम को लेकर चल रहा था विवाद

पीड़ित के अनुसार, इस जघन्य वारदात के पीछे काम को लेकर चल रहा पुराना विवाद मुख्य कारण है। मोहम्मद मंजूर अली उसे जबरन आनंद सिंह के घर काम करने का दबाव बना रहा था, जबकि लोथी मंडल पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के घर खाना बनाने का काम करता था। इसी बात को लेकर आरोपी लगातार उसे धमकी देता रहा और अंततः इस हिंसक घटना को अंजाम दे दिया।

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Report By: शयामानंद सिह

ये भी पढ़े… रात में प्रेमी से मिलते पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, पंचायत के बाद मंदिर में कराई गई शादी, बोली-‘अब हमें कोई जुदा नहीं कर सकता’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल