Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। किराए की रकम वसूलने के लिए घर से निकली 33 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया। यह खौफनाक मामला सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई है।
Ghaziabad News: किराया वसूली की आख़िरी रात
मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ गाज़ियाबाद के एक रिहायशी इलाके में रहती थीं और उनका एक फ्लैट किराए पर दिया हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों से किराया बकाया चल रहा था। इसी सिलसिले में दीपशिखा मंगलवार रात अपने किरायेदारों के फ्लैट पर किराया लेने गई थीं, लेकिन इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटीं।
Ghaziabad News: जब नहीं लौटी दीपशिखा, तब बढ़ी चिंता
रात बीतने के बाद भी जब दीपशिखा का कोई सुराग नहीं मिला तो घरवालों और घरेलू सहायिका को चिंता हुई। हालात को देखते हुए लोग उस किराए के फ्लैट तक पहुंचे, जहां वह आख़िरी बार गई थीं। फ्लैट के अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए।
बेड के नीचे रखा सूटकेस और उसके अंदर की सच्चाई
कमरे के अंदर एक बड़ा सूटकेस बेड के नीचे रखा हुआ था। जब शक के आधार पर सूटकेस खोला गया, तो उसके अंदर दीपशिखा का शव मिला। शव को इस तरह मोड़ा गया था कि साफ जाहिर हो रहा था कि हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई है और सबूत छिपाने की कोशिश हुई है।
Ghaziabad News: पुलिस मौके पर, हत्या की पुष्टि
घटना की सूचना मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे फ्लैट को सील कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है। शरीर पर मिले निशानों और शव को छिपाने के तरीके से यह साफ है कि महिला की मौत स्वाभाविक नहीं थी।
किरायेदार हिरासत में, पूछताछ तेज
मामले में मृतका के किरायेदार अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस का मानना है कि किराया विवाद इस हत्या की बड़ी वजह हो सकता है, हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Ghaziabad News: सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और फ्लैट से जुड़े हर तकनीकी सबूत को खंगाल रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के समय फ्लैट में कौन-कौन मौजूद था और वारदात के बाद क्या गतिविधियां हुईं।इलाके में दहशत, लोग सदमे मेंइस निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि ऐसा जघन्य अपराध इस शांत रिहायशी क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया। लोग अब अपने आसपास की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण और हत्या के तरीके पर पूरी तस्वीर साफ होगी। इसके बाद आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: कैंची धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालु… नैनीताल में भीषण हादसा, 3 की मौत, 5 घायल







