Bengal News: दक्षिण दिनाजपुर जिले में पहली बार भारतीय सेना की ओर से एक भव्य आर्मी मेले का आयोजन किया जा रहा है। “सशक्त सेना, समृद्ध भारत” थीम पर आधारित यह मेला आगामी 21 और 22 दिसंबर को बालुरघाट स्टेडियम में आयोजित होगा।
बालुरघाट स्टेडियम में दिखेगी सेना की ताकत
आर्मी मेले के दौरान भारतीय सेना द्वारा युद्ध में उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दर्शक नजदीक से सेना की आधुनिक क्षमताओं और तकनीक को देख सकेंगे, जिससे उन्हें सैन्य शक्ति की वास्तविक झलक मिलेगी।
Bengal News: एयर शो होगा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में केवल हथियारों की प्रदर्शनी ही नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना द्वारा आकाश मार्ग से विशेष एयर शो और फ्लाई-पास्ट अभ्यास प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह रोमांचक प्रस्तुति दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाली है।
मंत्री सुकांत मजूमदार करेंगे उद्घाटन
इस भव्य आर्मी मेले का उद्घाटन भारत सरकार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार करेंगे। आयोजन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह दक्षिण दिनाजपुर में अपनी तरह का पहला आयोजन है।
Bengal News: युवाओं में देशभक्ति बढ़ाने का लक्ष्य
आयोजकों के अनुसार, इस आर्मी मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करना और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व जागरूकता बढ़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से आम लोगों को सेना के साहस, अनुशासन और सेवा भाव को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें… Dry Fruits: रात भर भीगे मेवे क्यों होते है फायदेमन? जानिए अच्छे सेहत होने का राज







