Mp news: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मौत ने इतनी खामोशी से दस्तक दी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। शहर के हरिगंज इलाके में स्थित जामा मस्जिद में इशा की नमाज पढ़ने पहुंचे मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56) की वजू करते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि हाजी शेख अलीम पिछले करीब 20 वर्षों से मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए थे और रोज की तरह नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे थे।
अजान खत्म होने का कर रहे थे इंतजार, तभी गिर पड़े
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, हाजी शेख अलीम वजू करने के बाद सीढ़ियों पर बैठकर अजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी सांसें थम चुकी थीं।
Mp news: अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद मस्जिद में मौजूद लोग उन्हें तुरंत खंडवा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के साथ-साथ मुस्लिम समाज में भी गहरा दुख व्याप्त है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CCTV वीडियो
Mp news: घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई स्तब्ध है और इसे जिंदगी की अनिश्चितता का एक दर्दनाक उदाहरण बता रहा है।
यह भी पढ़ें: गया जी में RPF की बड़ी कार्रवाई, 48 जीवित कछुए बरामद







