Air India failure: दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद दाहिने इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बोइंग 777-300ER विमान सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने के बाद 6:52 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट लौट आया। फ्लाइट में लगभग 335 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित उतारा गया और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स से मुंबई भेजा गया।
इंजन में ऑयल प्रेशर शून्य, पायलट ने लिया फैसला
सूत्रों के अनुसार टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के दाहिने इंजन का ऑयल प्रेशर अचानक शून्य हो गया। यह स्थिति गंभीर मानी जाती है क्योंकि इससे इंजन के मूविंग पार्ट्स को लुब्रिकेशन नहीं मिलता और इंजन ओवरहीट होकर फेल हो सकता है। हालांकि विमान दो इंजन वाला था, इसलिए पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया।
Air India failure: DGCA और मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
घटना को गंभीर मानते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही DGCA को मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने एयरलाइन को यात्रियों की सहायता सुनिश्चित करने और उनकी आगे की यात्रा व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए हैं।
पुराने रिकॉर्ड में कोई समस्या नहीं मिली
DGCA के सूत्रों के अनुसार, विमान के पुराने रिकॉर्ड की जांच में तेल की खपत या इंजन से जुड़ी कोई असामान्य जानकारी सामने नहीं आई। फ्लैप रिट्रैक्शन के दौरान ही क्रू ने दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर गिरते देखा, जिसके बाद आपातकालीन लैंडिंग की गई।
एक इंजन पर सुरक्षित लैंडिंग संभव
एविएशन विशेषज्ञों के मुताबिक आधुनिक विमानों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे एक इंजन के सहारे भी सुरक्षित उड़ान भर सकते हैं। इस दौरान पायलट प्रभावित इंजन की पावर कम कर देते हैं या उसे बंद कर नजदीकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराते हैं। इस सावधानीपूर्ण कदम से सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
ये भी पढ़े… महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, जनता का विकास और सुशासन पर भरोसा- राजनाथ सिंह







