Up news: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीकापुर विकासखंड के पुरवा गांव में एक देसी गाय ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। नवजात बछड़े के दो मुंह और चार आंखें हैं, जिससे यह गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रसव के दौरान सामने आई अनोखी स्थिति
यह देसी गाय गांव निवासी पंकज तिवारी की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार को गाय को प्रसव के दौरान परेशानी हुई, जिसके बाद पशु चिकित्सक और पशु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित प्रसव कराया गया, इसी दौरान इस दुर्लभ और असामान्य बछड़े का जन्म हुआ।
Up news: अनोखे बछड़े को देखने उमड़ रही भीड़
बछड़े के जन्म की खबर फैलते ही गांव में लोगों की भीड़ लग गई। बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक हर कोई इस अनोखे बछड़े को देखने पहुंच रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे आसपास के गांवों में भी यह खबर आग की तरह फैल गई है।
करिश्मा या जैविक विकृति?
Up news: कुछ लोग इस घटना को ईश्वरीय करिश्मा मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे दुर्लभ शारीरिक विकृति के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल बछड़े के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और उसके जीवित रहने को लेकर पशु चिकित्सकों की निगरानी जारी है। इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में जिज्ञासा और हैरानी का माहौल बना दिया है और लोग इसे आस्था व विज्ञान दोनों नजरियों से समझने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीच सड़क बुर्कानशीं महिला की पिटाई का वीडियो वायरल







